Breaking: जनसुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर राघवपुर से नहीं लेड़ेंगे चुनाव, चंचल सिंह को बनाया प्रत्याशी

जनसुराज के प्रशांत किशोर राघवपुर से नहीं लड़ेंगे, इस सीट से चंचल सिंह होंगे प्रत्याशी. तेजस्वी यादव के गढ़ में अब प्रशांत किशोर Vs तेजस्वी यादव का मुकाबला नहीं होगा.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 10:42 PM)

follow google news

जनसुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव के खिलाफ राघवपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. जनसुराज ने वहां से चंचल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस सस्पेंस अभी भी बरकरार है. 

Read more!

चूंकि बिहार के वैशाली जिले की राघवपुर विधानसभा सीट लंबे समय से RJD का अभेद्य किला है. इस सीट से लालू प्रसाद यादव  2 बार और उनकी पत्नी राबड़ी देवी 3 बार चुनाव जीत चुकी हैं. तेजस्वी यादव भी लगातार 2 बार 2015 और 2020 में चुनाव जीते थे.

एक जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने इशारा दिया था कि वे तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर सीट से फाइट कर सकते हैं. यही नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती भी दे दी थी. उन्होंने कहा था कि यदि आरजेडी नेता तेजस्वी राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्हें दो सीटों से चुनाव लड़ना पड़ेगा. 

तेजस्वी का हाल वैसा ही होगा जैसे अमेठी में राहुल गांधी का हुआ- PK

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा था कि तेजस्वी यादव का हाल भी वैसा ही होगा जैसा राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था. पीके के इन बयानों से कयास लगाए जा रहे थे वे राघोपुर में तेजस्वी यादव के खिलाफ खुद उतरेंगे और उन्हें हरा देंगे. हालांकि प्रशांकि दूसरी तरफ प्रशांत किशोर खुद के चुनाव लड़ने की बात को हमेशा से खारिज करते रहे हैं. राघोपुर सीट से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाने के बावजूद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर अभी विराम नहीं लगा है. वहीं सियासी जानकारों की मानें तो वे चुनावी मैदान में खुद नहीं उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें: 

Bihar election 2025: NDA के जीतन राम मांझी की HAM पार्टी ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
 

    follow google news