Bihar election 2025: NDA के जीतन राम मांझी की HAM पार्टी ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
बिहार चुनाव 2025 में जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए. NDA में सीट बंटवारे के बाद लिस्ट हुई जारी. मांझी ने इमामगंज विधानसभा सीट से बहू दीपा कुमारी को टिकट दिया है.

जीतन राम मांझी ने 6 उम्मीदवारों को दिया टिकट.
बिहार चुनाव 2025 में NDA के सहयोगी जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए. NDA में सीट बंटवारे के बाद लिस्ट हुई जारी. मांझी ने इमामगंज विधानसभा सीट से बहू दीपा कुमारी को टिकट दिया है. बाराचट्टी से ज्योति देवी को मैदान में उतारा है. वहीं जमुई के सिकंदरा सीट से प्रभुल्ल कुमार मांझी पर दांव खेला गया है.
ये हैं HAM पार्टी के उम्मीदवार
- इमामगंज से दीपा मांझी
- बाराचट्टी से ज्योति मांझी
- टेकारी से अनिल कुमार
- सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी
- कुटुंबा सीट से ललन राम
- अतरी सीट से रोमित कुमार
खबर अपडेट की जा रही है...