Prashant Kishor viral video: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मियों के बीच नेताओं के बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. इसी बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जेडीयू महासचिव मनीष वर्मा के लिए कड़े शब्द कह दिए है. प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करने का दौरान अपना आपा खोया और मनीष वर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'रोड पर चलते हुए कुत्ते के भौंकने पर जवाब देंगे क्या. पीके के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में फिर चर्चाएं तेज हो गई और साथ ही यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते है इस पूरी कहानी को.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए मनीष वर्मा का बयान
दरअसल जेडीयू महासचिव मनीष वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा था कि, 'अकेला व्यक्ति(प्रशांत किशोर) सबको चैलेंज कर रहा है. बिहार में जब सब कुछ है, बिजली है, शांति है, शिक्षा है तो भाई किस बदलाव की बात कर रहे हो तुम? कौन सा बदलाव? यदि बदलाव होना है तो तुम में बदलाव होना है. तुम में बदलाव की आवश्यकता है.
मनीष वर्मा यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि,
तुम गांधी जी का पोस्टर लगा करके और यहां पर शराब की नदी बहाना चाहते हो. शराबबंदी को खत्म करना चाहते हो. यह व्यक्ति कहता है कि मैं आऊंगा तो एक घंटे में शराब की नदी खोल दूंगा. क्या बात है जी... क्यों इतनी हड़बड़ी है... कितना पैसा लिए हो ठेका वालों से... क्या उसी से अपना कैंपन चला रहे हो?
पीके ने किया पलटवार
बस इसी बात पर प्रशांत किशोर भड़क गए. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि, मनीष वर्मा ने कहा कि आप शराब माफियों से पैसा लेकर कैंपन चला रहे है? इसपर पहले उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन जब बार-बार पत्रकार पूछते रहे तब प्रशांत किशोर ने कहा कि, 'रोड पर चलते हुए कुत्ते के भौंकने पर जवाब देंगे क्या.'
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हुई तेज
फिलहाल प्रशांत किशोर का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही इस बयान ने चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों को फिर से एक बार गर्म कर दिया है. आपको बता दें कि चुनावी साल में गाली विवाद अपने चरम पर है. इससे पहले पीएम मोदी के मां को गाली, फिर B से बिहार और बीड़ी विवाद और फिर तेजस्वी की पत्नी को जर्सी गाय कहने का विवाद ने इस साल अलग ही माहौल बना रखा है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT