Video: राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी के लिए एक महीने में बनवाया जो घर वो अंदर से कैसा है? देखें

राहुल गांधी ने कच्चा मकान देखा तो कुछ बोले नहीं...एक महीने बाद घर के बाहर ईंट, सीमेंट, बांस-बल्ली गिरने लगे. यूपी से करीब 7-8 कारीगर गए. पता चला राहुल गांधी के कहने पर मेरा घर बनाने आए हैं- भागीरथ मांझी.

NewsTak
नया मकान बनने से भागीरथ मांझी और परिवार काफी खुश हैं.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

माउंटेनमैन दशरथ मांझी तो आपको याद ही होंगे. उन्होंने अपनी जवानी पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने में निकाल दी. वे नहीं रहे पर उनके बेटे-बहू अभी भी कच्चे मकान समेत इंदिरा आवास में रहने को मजबूर थे. 

Read more!

'कई नेताओं से गुहार लगाई...आश्वासन मिला पर मकान नहीं. एक नेता ने तो यहां तक कह दिया- उसी में रहो जिसमें रह रहे हो...दिक्कत क्या है? मकान की बात राहुल गांधी तक पहुंची तो उन्होंने आश्वासन नहीं दिया बल्कि मकान दे दिया वो भी महज एक महीने में ही.' ये कहना है- दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी का.

राहुल गांधी ने वो रास्ता देखा था जिसे उनके पिता दशरथ मांझी ने केवल हथौड़ा और छैनी के बल पर 300 फीट ऊंचा और 25 फीट चौड़ा पहाड़ तोड़ दिया था. पहाड़ तोड़ 110  मीटर लंबा रास्ता बनाया था, जिससे 55 किमी का सफर 15 किमी में बदल गया. 

न्यूज Tak को दशरथ मांझी ने बताया- राहुल गांधी आए तो उन्होंने मकान बनाने को लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया. कुछ बोले भी नहीं...शायद अपने मन में उन्होंने ये बात रखी और फिर अचानक एक दिन कच्चे घर के पास बालू-गिट्‌टी, बांस-बल्ली,सरिया, सीमेंट गिरने लगा. 

भाई ये सब यहां क्यों गिरा रहे हो- भागीरथ मांझी

भागीरथ मांझी उन लोगों से बोले- भाई ये सब यहां क्यों गरा रहे हो?...तब मजदूर और कारीगरों ने कहा- हमें राहुल गांधी ने भेजा है भागीरथ मांझी का मकान बनाने के लिए. 

यहां देखें उनके मकान का वीडियो

यह भी पढ़ें: 

राहुल गांधी ने दिया 'माउंटेन मैन दशरथ मांझी' के परिवार को दिया बड़ा तोहफा! घर पहुंचे फिर क्या हुआ...देखें Video
 

    follow google news