राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गायब हुई बाइक ऑनर शुभम को दिया बड़ा गिफ्ट, सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन

Rahul Gandhi bike gift: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शुभम की बाइक चोरी हो गई थी. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद राहुल गांधी ने उसे नई पल्सर 220 बाइक तोहफे में दी. देखें पूरा वीडियो.

Rahul Gandhi gifts new bike to Shubham Saurabh
राहुल गांधी ने युवक को तोहफे में दी नई पल्सर बाइक

NewsTak

• 05:14 PM • 02 Sep 2025

follow google news

बिहार में महागठबंधन के 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान 27 अगस्त को एक अजीबोगरीब घटना हुई. दरभंगा में बाइक रैली के दौरान राहुल गांधी के एक सुरक्षाकर्मी ने एक युवक से उसकी बाइक ली थी ताकि राहुल की सुरक्षा में कोई सेंध ना लगा सकें. युवक को पहले कहा गया था कि रैली खत्म होती बाइक मिल जाएगी लेकिन उसकी बाइक चोरी हो गई. यह कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फिर यात्रा के समापन वाले दिन 1 सितंबर को राहुल गांधी ने उन्हें नई बाइक तोहफे में दे दी. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

पहले जानिए पूरा मामला?

'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने 27 अगस्त को दरभंगा NH 27 पर बाइक रैली निकाली थी. इसी दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा टीम ने साहपुर में माँ दुर्गा लाइन होटल के मालिक शुभम सौरभ से उसकी पल्सर बाइक मदद के तौर पर मांगी थी. सुरक्षाकर्मी द्वारा कहा गया था कि रैली खत्म होते ही बाइक उन्हें वापस मिल जाएगा. साथ ही शुभम को रैली की एक गाड़ी में बिठाया गया. लेकिन यात्रा खत्म होने के बाद उन्हें बाइक नहीं मिली. जब सुरक्षाकर्मी को फोन कर पूछने पर वो इधर-उधर टहलाने लगे.

सोशल मीडिया बना शुभम का सहारा

शुभम ने बताया था कि एक ओर उनकी बाइक चोरी हो गई और दूसरी ओर सुरक्षाकर्मी कभी मोतिहारी तो कभी किसी अन्य जिला में बुलाते थे. इसकी वजह से उनके काम पर भी असर पड़ने लगा. शुभम ने फिर मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. तब जाकर कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें 31 अगस्त को फोन कर 1 सितंबर को पटना आने को कहा.

राहुल गांधी ने सौंपी चाबी

शुभम ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि आप सात बजे तक पटना आ जाइएगा. फिर शुभम पटना पहुंचे और जब राहुल गांधी का काफिला आया तो राहुल गांधी ने खुद उन्हें बाइक की चाबी सौंप दी.  शुभम को राहुल गांधी ने नई पल्सर 220 की चाबी सौंपी है. साथ ही शुभम ने राहुल गांधी को इस बाइक के लिए धन्यवाद किया है. राहुल गांधी द्वारा बाइक की चाबी सौंपे जाने का वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर शेयर किया है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे रिएक्शन

कांग्रेस द्वारा किए गए इस पोस्ट पर लोग अतरंगी कमेंट्स कर रहे है. कई यूजर्स इसे सराह रहे है तो कई इसपर अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'चुरा कर दूसरी देना ये कौन सा स्टंट है'. एक ने कमेंट किया कि 'लेकिन चोरी कि बाईक राहुल गाँधी  ने बेचा कहा' तो वहीं एक यूजर ने कहा कि 'अपने आप को बचाया है नहीं तो चोरी पकड़ी गई थी'.

यह खबर भी पढ़ें: "देवता पितर से भी ऊपर होला माई के स्थान..." पीएम मोदी आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मां की तौहीन पर खूब बरसे

    follow google news