'वोटर अधिकार यात्रा' में राहुल गांधी का चुनाव आयोग का तंज, बोले- 'बिहार का नहीं करने देंगे चुनाव चोरी...'

राहुल गांधी ने सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया, वहीं लालू-तेजस्वी ने लोकतंत्र बचाने और NDA को सत्ता से हटाने का आह्वान किया. यह यात्रा 16 दिन बाद पटना में मेगा रैली के साथ खत्म होगी.

Rahul Gandhi at Voter adhikar yatra
Rahul Gandhi at Voter adhikar yatra

न्यूज तक

• 06:05 PM • 17 Aug 2025

follow google news

17 अगस्त यानी आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिनों की लंबी वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर दी है. इस यात्रा की समाप्ती 1 सितंबर को पटना के एक मेगा रैली के साथ होगी. 

Read more!

सबसे पहले उन्होंने सासाराम में एक विपक्षी गठबंधन ने सासाराम में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे."

वहीं इस रैली को राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित बिहार में विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी संबोधित किया. 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू हमेशा कहते रहे हैं कि वोट का राज मतलब छोट का राज होता है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग के बीच गठबंधन का आरोप लगाया है.

'वोटर अधिकार यात्रा' से पहले सासाराम में विपक्षी नेता क्या बोले?

- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने SIR का मुद्दा उठाके हुए कहा कि असली वोटर काटकर, नए वोटर जोड़कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बिहार की जनता वोट चोरी नहीं करने देगी. राहुल कहते हैं कि अब पूरे देश को पता है कि चुनाव आयोग वोट चोरी कैसे करता है. हम इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और NDA उद्योगपतियों के साथ धंधा चलाने का काम करते हैं. 

-  इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि, "वोट चोरी को लेकर जब हमने जांच शुरू की तो पता चला कि विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए हैं जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में ये सीट बीजेपी ने जीती. चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए राहुल कहते हैं कि EC मुझसे ऐफिडेविट मांग रहा है. बीजेपी से नहीं मांगते. ये डाटा उनका ही है और मुझसे मांग रहे हैं. 

संविधान बचाने की लड़ाई 

राहुल ने अपने भाषण के दौरान ये भी कहा कि ये संविधान को बचाने की लड़ाई है और पूरे भारत में RSS और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. 

लालू यादव ने भी किया रैली को संबोधित

सासाराम में हुए इस रैली में राजद प्रमुख लालू यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए और हमारी राष्ट्रीय एकता पार्टी (INDIA गठबंधन) को जिताइए. 

लालू कहते हैं कि वह किसी भी कीमत पर बीजेपी को राज्य में बीजेपी को नहीं आने देना है. इसके लिए सभी लोग एक हो जाइए. एक होकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी मिलकर एकजुट होकर इसको (एनडीए) को उखाड़कर फेंकिए, लोकतंत्र को मजबूत होने दीजिए.

ये भी पढ़ें: 'वोट चोरी' और 'ड्यूल वोटिंग' के आरोपों को ECI ने किया खारिज, कहा- 'जब सबूत मांगा गया तो कोई जवाब नहीं दिया'

    follow google news