Rahul Gandhi Viral Video: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आरा पहुंची थी. इस दौरान राहुल गांधी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध का सामना भी करना पड़ा. BJYM के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को न सिर्फ काला झंडा दिखाया बल्कि मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. हालांकि, इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबका ध्यान खींचा. राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोककर विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को अनोखे अंदाज में जवाब दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
विरोध के बीच राहुल गांधी का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, जैसे ही राहुल गांधी का काफिला नारेबाजी कर रहे युवकों के पास से गुजरा उन्होंने अपने काफिले को रुकवा दिया. राहुल गांधी ने विरोध कर रहे BJYM कार्यकर्ता को अपने पास बुलाया और उनसे उनके विरोध का कारण पूछा. इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से एक टॉफी निकाली और उन्हें खाने के लिए दे दी. इसके बाद फिर राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ जाता है. उनके इस व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
'पीएम की मां के अपमान' पर कार्यकर्ताओं में गुस्सा
इस दौरान विरोध कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हर्षराज मंगलम ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये मां सीता देवी की धरती है. हमारे भारतीय रिवाज है कि मां पिता का हम लोग भगवान स्वरुप पूजते हैं.
यहां देखें राहुल गांधी का वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी का पलायन तय', तेजस्वी-राहुल के साथ अखिलेश, बिहार में दिखी विपक्षी एकता की नई तस्वीर!
ADVERTISEMENT