'बीजेपी का पलायन तय', तेजस्वी-राहुल के साथ अखिलेश, बिहार में दिखी विपक्षी एकता की नई तस्वीर!
Voter Adhikar Yatra: बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' के आखिरी दिन आज विपक्षी एकता की एक नई तस्वीर देखने को मिली. शनिवार को इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होने पहुंचे.
ADVERTISEMENT

Voter Adhikar Yatra: बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' के आखिरी दिन आज विपक्षी एकता की एक नई तस्वीर देखने को मिली. शनिवार को इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होने पहुंचे.
यहां उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा किया कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र की जनता ने भाजपा को सत्ता से हटाया, उसी तरह अब बिहार के मगध के लोग भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.
वोट चोरी का आरोप लगाया
आज यात्रा के आखिरी दिन छपरा (सारण) से शुरू हुई इस यात्रा में अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD के नेता तेजस्वी यादव के एक साथ मंच साझा किया.
यह भी पढ़ें...
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जनता के वोट की चोरी करने का आरोप लगाते हुए इसे सबसे बड़ा अपमान बताया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तंज कसते हुए उसे 'जुगाड़ आयोग' बता दिया.
"यह सिर्फ धोखे की बात नहीं है, यह एक सिरफिरा फैसला है. चुनाव आयोग का इस समय फैसला लेने का मतलब है कि वोट चोरी के साथ-साथ डकैती की भी तैयारी थी."
'बेरोजगारों को यहीं मिलेगा रोजगार'
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा का पलायन निश्चित है और अब बिहार के बेरोजगारों को काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें यहीं रोजगार मिलेगा.
तेजस्वी बोले- बीजेपी डर गई
इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वोटर अधिकार यात्रा से बीजेपी डर गई है. एनडीए बेचैन है लेकिन बिहार में उनकी वापसी नहीं होगी." पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर तेजस्वी ने कहा, "बीजेपी शुरू से हिंसक रही है. पूरा देश उनका असली चेहरा जानता है."
विपक्षी एकजुटता का बड़ा संदेश
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय किया गया, जिसका अंतिम पड़ाव आरा में है. अखिलेश यादव से पहले इस यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल हुए थे. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, बलिया और गाजीपुर जैसे जिलों से सटे होने के कारण इस यात्रा का असर यूपी तक दिखाई देगा.