Anita Mahto Hospital Viral Video: बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों के औचक निरीक्षण के वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन नवादा जिले के वारसलीगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यहां RJD विधायक अनीता महतो ने अस्पताल की कमियां पकड़ने के साथ ही डॉक्टर से भी सवाल पूछ लिए. इस दाैरान जब डॉक्टर साहब फेल हुए तो विधायक जी ने फर्राटेदार अंग्रेजी में उनकी क्लास लगा दी.
ADVERTISEMENT
पूरा मामला वारसलीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का है. विधायक अनीता महतो बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची थीं. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर वहां रखे उस फ्रिज पर पड़ी जिसमें दवाइयां और वैक्सीन रखी जाती हैं. विधायक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से इस पर सीधा सवाल पूछ लिया.
डॉक्टर साहब के छूटे पसीने
विधायक ने सवाल किया कि इस फ्रिज का तापमान कितना होना चाहिए? विधायक का सवाल सुनते ही डॉक्टर साहब असहज हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर कभी 1 से 8 डिग्री तो कभी माइनस में तापमान बताने लगे. डॉक्टर के गोल मोल जवाब और झिझक देखकर विधायक का पारा चढ़ गया. उन्होंने तुरंत टोका और कहा, भले ही मैं एक विधायक हूं, लेकिन आप एक डॉक्टर हैं. आपको कम से कम बुनियादी जानकारी तो होनी चाहिए.
अंग्रेजी में समझाया विज्ञान
विधायक अनीता महतो ने खुद डॉक्टर को फ्रिज के मैकेनिज्म के बारे में समझाना शुरू कर दिया. उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी के मिश्रण में डॉक्टर को बताया कि फ्रिज के ऊपरी शेल्फ, बीच के हिस्से और नीचे के बास्केट का तापमान अलग अलग होता है ताकि दवाइयां सुरक्षित रहें. विधायक ने कहा कि जब आपको तापमान ही नहीं पता तो आप दूसरे तकनीकी सवालों का जवाब क्या देंगे?
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
अब विधायक का ये टीचर अवतार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि विधायक को तकनीकी विषयों की अच्छी समझ है. वहीं कुछ लोग बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कस रहे हैं जहां डॉक्टरों को बेसिक जानकारी के लिए विधायक से क्लास लेनी पड़ रही है. इस दाैरान जाते जाते विधायक ने अस्पताल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ कहा मैं फिर आऊंगी और उम्मीद करती हूं कि अगली बार व्यवस्था सुधरी हुई मिलेगी.
ADVERTISEMENT

