Bihar Election: नतीजों से पहले RJD MLC ने दी खुली चेतावनी- 'गड़बड़ी हुई तो बिहार की सड़को पर वो होगा जो कभी नहीं हुआ'

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले सियासी माहौल गरमा गया है. राजद MLC सुनील कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतावनी दी है कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार की सड़कों पर ऐसा कुछ होगा जो पहले कभी नहीं हुआ. वहीं राजद ने अपने X अकाउंट से सपा सांसद सनातन पांडे की धमकी वाला पोस्ट भी शेयर किया, जिससे राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

Sunil Kumar Singh RJD statement
राजद MLC सुनील कुमार सिंह ने दी खुली चेतावनी

शशि भूषण कुमार

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों फेज में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग होने के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आखिर इस चुनाव में किसकी सरकार बनने जा रही है. कल यानी 14 नवंबर को काउंटिंग होगी और फिर चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. लेकिन वोटों की काउंटिंग से पहले राजद ने खुली चेतावनी दी है. राजद MLC सुनील कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'अगर चुनाव में गड़बड़ी हुई तो इस बार बिहार की सड़कों पर वो होगा जो कभी नहीं हुआ है.' साथ ही उन्होंने कई खुली चेतावनी दी है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

Read more!

राजद MLC की खुली चेतावनी

राजद MLC सुनील कुमार सिंह ने कहा कि, अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या फिर अधिकारी ही बाहर आएगा. इसलिए अधिकारी ध्यान दें कि कोई भी गड़बड़ी ना हो. रिटर्निंग ऑफिसर गलत ना करें. उन्होंने आगे कहा कि, अधिकारी हारने वाले उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश कर रहें है.

'...बिहार में कभी देखा नहीं गया होगा'

राजद MLC ने खुली चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि, अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार में ऐसी तस्वीर आएगी जो बिहार में कभी देखा नहीं गया होगा. उन्होंने एग्जिट पोल पर निशाना साधते हुए कहा कि, 11 नवंबर को मतदान के बाद से ही एग्जिट पोल आना शुरू हुआ था. देखने से ऐसा लग रहा है कि जैसे ही एक ही बस से सब लोग उतरें और एनडीए को वोट दिया. 

'मतदाता लाइन में थे तभी आ गए एग्जिट पोल'

सुनील कुमार सिंह ने कहा कि, मतदाता वोट देने के लिए लाइन में लगे ही हुए थे और एग्जिट पोल आने लगे. ऐसा साफ दिख रहा है कि एनडीए के पक्ष में वोटिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया है. उन्होंने आगे हमला बोलते हुए कहा कि, जब 4 करोड़ 98 लोख वोट दिया गया है तो राजद को 50 से कम सीट कैसे मिल रहा है? बिहार के लोग भी हैरान है कि वोट गठबंधन को मिल रहा तो NDA कैसे जीत रहा है.

'बिहार को नेपाल और बांग्लादेश नहीं बनाए'

उन्होंने आगे कहा कि, तेजस्वी यादव के विजन और घोषणा को हर पंचायत, हर बूथ पर देखा जा रहा था. यह जो एग्जिट पोल आए है वो एक तरह की साजिश है. लेकिन सचेत हो जाइए बिहार की जनता जाग चुकी है. बिहार को नेपाल और बांग्लादेश नहीं बनाए. सुनील सिंह ने विस्फोटक बयान देते हुए कहा कि, हाथ जोड़कर विनती है कि गलत ना करें वरना बिहार की सड़कों पर ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. बिहार में नेपाल, बांग्लादेश जैसा नजारा देखने को मिलेगा.

राजद ने किया ये सपा सांसद की धमकी का जिक्र

राजद ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर सपा सांसद सनातन पांडे की एक धमकी भरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'एक प्रत्याशी को ऐसा क्यों करना पड़ता है?'. जिस पोस्ट को राजद ने शेयर किया उसमें लिखा हुआ है- 'काउंटिंग में धांधली हुई तो मेरी या कलेक्टर की लाश आएगी.'

आपको बता दें कि सनातन पांडेय समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में बलिया सीट से उम्मीदवार बनाया था और अंत में वे जीते भी थे. लेकिन काउंटिंग वाले दिन उन्होंने कहा था कि, अगर मुझे जनता चुनाव हरा देती है तो मैं खुद काउंटिंग सेंटर से बाहर आ जाऊंगा. लेकिन अगर जनता मुझे चुनाव जीता रही और प्रशासन या बीजेपी का तंत्र मुझे चुनाव हराएगा तो काउंटिंग सेंटर से बाहर या तो सनातन पांडे की लाश आएगी या फिर कलेक्टर की लाश.

फिलहाल राजद MLC सुनील कुमार सिंह और राजद के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विपक्ष भी इस बार निशाना साध रहा है.

यह खबर भी पढ़ें: Axis My India Exit Poll: बिहार के 6 रीजन में से 4 पर महागठबंधन की बल्ले-बल्ले! देखें आंकडे़

    follow google news