रोहिणी आचार्य ने किडनी को लेकर फिर खोला मोर्चा, खराब गले के साथ फोन पर खूब सुनाया, देखें वीडियो

लालू परिवार में चल रहे विवाद के बीच रोहिणी आचार्य ने किडनी को लेकर नया मोर्चा खोल दिया है. रोहिणी ने फोन पर वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी को खूब जमकर सुनाया है और साथ ही इसका वीडियो भी शेयर किया है. जानें कन्हैया भेलारी की टिप्पणी क्या थी और रोहिणी ने क्या-कुछ जवाब दिया है.

Rohini Acharya kidney controversy
रोहिणी आचार्य ने फिर खोला मोर्चा

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद लालू परिवार में मचा घमासान अब पूरी तरह सार्वजनिक हो गया है. चुनाव के नतीजे आने के बाद ही रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए और परिवार से नाता तोड़ लिया. अब रोहिणी ने फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए किडनी विवाद में तीखा बयान दिया है. उन्होंने बिहार के वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी को फोन कर जमकर खड़ी-खोटी सुनाई है और इसका वीडियो खुद शेयर भी किया है. आइए जानते है क्या है ताजा विवाद और कन्हैया भेलारी की कैसे हुई इस मामले में एंट्री.

Read more!

कन्हैया भेलारी कौन है और रोहिणी ने उन्हें क्यों सुनाया?

कन्हैया भेलारी बिहार के वरिष्ठ पत्रकार है, जो टीवी शो में बतौर एक्सपर्ट विभिन्न मु्द्दों पर अपनी राय देते है. इसी बीच बीते कल एक निजी चैनल के शो में कन्हैया भेलारी ने लालू परिवार विवाद में रोहिणी आचार्य को लेकर कहा था कि बेटी को शादी के बाद अपने ससुराल में रहना चाहिए. लेकिन रोहिणी शादी के बाद कुंडली मारकर अपने मायके में बैठी हुई है. कन्हैया भेलारी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में कल से ही हलचल मची हुई थी.

रोहिणी का सोशल मीडिया पोस्ट

इस वीडियो के बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए. पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें.

उन्होंने आगे लिखा कि, जरूरतमंदों  को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करें , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?

रोहिणी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें क्या कुछ?

वीडियो में रोहिणी वरिष्ठ कन्हैया भेलारी को फोन लगाती है और उन्हें जमकर सुनाती है. वे कहती है कि, आप मेरा हिसाब-किताब रखें है कि कितना बार हम अपने मां-बाप के घर जाते है. रोहिणी आगे भड़क जाती है और कहती आप हिसाब बताइए की बेटियों को कितना देर अपने मायके में रहना चाहिए. आपको किसने बोला है कि बेटियों को कुंडली मार के नहीं बैठना चाहिए.

'तेजस्वी यादव बुलाया था'

रोहिणी लगातार गुस्सा हो रही थी और वे आगे कहती है कि, आपने अपनी बहू-बेटी-बहन को बोलिएगा. इस बेटी(रोहिणी) का जिम्मा लालू यादव और राबड़ी देवी ने ले रखा है. हम अपने पति के घर में रहते है और इस बार भी आपका बॉस, लीडर तेजस्वी यादव बुलाया था इसलिए हम गए थे.

किडनी को लेकर दिया तीखा बयान

रोहिणी आचार्य ने कन्हैया भेलारी पर हमला बोलते हुए कहा कि, आपने तो यह बता दिया की शादीशुदा औरत का क्या काम है, लेकिन शादीशुदा औरत का हिम्मत कैसे हुआ कि वह अपने पिता को किडनी दे दें. बेटा काहे नहीं दिया. ये जवाब दीजिए आप. 

फिलहाल इस वीडियो ने फिर एक बार बिहार की राजनीति को गरमा दिया है और लालू परिवार की आंतरिक कलह फिर से एकबार सामने आ गई है.

यहां देखें वीडियो: रोहिणी-तेजस्वी की परिवारिक लड़ाई में ‘अदनान’ नाम की एंट्री, परिवार से दूर रखने का आरोप, जानें कौन हैं ये

    follow google news