रोहिणी-तेजस्वी की परिवारिक लड़ाई में ‘अदनान’ नाम की एंट्री, परिवार से दूर रखने का आरोप, जानें कौन हैं ये

Rohini Acharya News: लालू परिवार के विवाद में अब अदनान का नाम भी सामने आ रहा है. जिस पर आरोप है कि वह संजय यादव, रमीज और सुमित के साथ मिलकर तेजस्वी यादव को लोगों और परिवार से दूर रखते थे.

रोहिणी आचार्या ने लगाए आरोप
रोहिणी आचार्या ने लगाए आरोप
social share
google news

Rohini Acharya News: लालू यादव के परिवार में चल रहे घमासान के बीच रोहिणी आचार्य के आरोप लगातार सुर्खियों में हैं. पहले ही उन्होंने आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव और सोशल मीडिया टीम संभालने वाले रमीज पर तीखे आरोप लगाए थे. लेकिन अब इसी विवाद के बीच एक और नए नाम की एंट्री हो गई है और वो नाम है अदनान का. 

कौन हैं अदनान?

अदनान मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले बताए जाते हैं. आरजेडी में आने से पहले वह कहीं प्राइवेट नौकरी करते थे. फिर संजय यादव उन्हें पार्टी में लेकर आए और उन्हें तेजस्वी यादव के बेहद करीब लगा दिया गया.

बताया जाता है कि अदनान ही तेजस्वी यादव का फोन उठाते थे, उनके डे-टू-डे काम संभालते थे और एक तरह से उनके पीएस (Private Secretary) की भूमिका निभाते थे.

यह भी पढ़ें...

रोहिणी ने क्या आरोप लगाए हैं?

रोहिणी आचार्य सहित कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अदनान, रमीज, संजय यादव और सुमित ये चार लोग मिलकर तेजस्वी यादव को पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और यहां तक कि परिवार से भी दूर कर रहे थे. 

कहा जाता है कि तेजस्वी से मिलने के लिए अगर कोई फोन करता तो अदनान पहले बात सुमित को बताते फिर संजय यादव तक पहुंचाते. संजय यादव की मंजूरी के बिना किसी की मुलाकात तय नहीं होती थी.

यह भी कहा जा रहा है कि मीडिया से लेकर बड़े पत्रकार तक, जब तेजस्वी से मिलने की कोशिश करते तो अदनान हर बार 'बताते हैं' कहकर फोन टाल देते और मुलाकात हो ही नहीं पाती.

अब क्यों बढ़ी चर्चा?

रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार छोड़ते समय जो आरोप लगाए उनके बाद अब अदनान का नाम भी तेजी से चर्चा में आ गया है. कई लोगों का कहना है कि संजय यादव के बाद तेजस्वी यादव तक पहुंच को सीमित करने में अदनान की भी बड़ी भूमिका रही.

अभी रुका नहीं है विवाद

तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं, वह अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. हर दिन कोई नया नाम सामने आ रहा है, और कहानी और उलझती जा रही है. अदनान को लेकर भी पार्टी के अंदर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं लेकिन अभी पूरी तस्वीर साफ नहीं है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव के पारिवारिक कलह में साधु यादव की एंट्री, तेजस्वी पर कई लगाए गंभीर, बोले- 'मुझे 15 साल पहले ही साजिश कर दूर किया गया'

    follow on google news