Lalu Family Controversy: बिहार में चुनाव से पहले लालू परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान संजय यादव की एक वायरल तस्वीर ने लालू परिवार के अंदर चल रहे मतभेद का खुलासा कर दिया है. आज यानी रविवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने फिर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने परिवार और राजनीतिक स्टैंड को साफ कर दिया है, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा विवाद और रोहिणी ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए पूरा विवाद
16 सितंबर को तेजस्वी यादव के 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत के बाद 18 सितंबर को यह विवाद शुरु हुआ. पटना से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट कि जिसमें संजय यादव गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे थे. इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि फ्रंट सीट हमेशा शीर्ष नेता के लिए होती है. उनकी गैरमौजूदगी में किसी और को उस पर नहीं बैठना चाहिए. अगर कोई खुद को लालू जी और तेजस्वी यादव से भी ऊपर समझता है, तो यह अलग बात है. हम बिहार के लोग लालू जी और तेजस्वी जी को ही उस सीट पर देखने के आदी हैं.
इसी पोस्ट को रोहिणी आचार्या ने शेयर कर दिया जिसके बाद लालू परिवार के अंदर मतभेद की हवाएं उड़ने लगी. जब विवाद बढ़ा तो रोहिणी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा समाज के सबसे कमजोर और पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाना ही लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय के अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा है. इन तस्वीरों में इन्हीं वर्गों के लोगों को आगे बैठे देखना सुकून देता है.
19 सितंबर को लालू संग फोटो किया पोस्ट
विवाद शुरू होने के अगले दिन रोहिणी आचार्य ने फिर से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं ,बेखौफी-बेबाकी-खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है. इसमें कुछ फोटोज भी है जो लालू यादव के सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के है और रोहिणी ने अपने पिता को किडनी डोनेट की थी. इस पोस्ट के बाद चर्चाएं तेज हो गई कि रोहिणी आचार्या और लालू परिवार में मतभेद है और उन्होंने अपना महत्व परिवार को बताया है.
रोहिणी ने आज फिर किया पोस्ट
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने आज यानी रविवार को दो पोस्ट किए. पहले पोस्ट में उन्होंने मां दुर्गा के दिव्यागमन 'महालया' की हार्दिक शुभकामनाएं दी. वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने बीते 3 दिन से लगातार चली आ रही सियासी हवाओं पर करारा जवाब दिया. रोहिणी ने पोस्ट में लिखा कि, मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड-मीडिया एवं पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों के द्वारा फैलाये जा रहे तमाम अफवाह निराधार और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा हैं.
रोहिणी आचार्या ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर कही ये बात
रोहिणी ने आगे इस पोस्ट में लिखा कि, मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा न कभी रही थी, न है और ना ही आगे रहेगी, न मुझे खुद विधानसभा का प्रत्याशी बनना है, ना ही किसी को विधानसभा का प्रत्याशी बनवाना है, न राज्यसभा की सदस्यता की मेरी कोई आकांक्षा है, न ही परिवार के किसी भी सदस्य से मेरी किसी भी प्रकार की प्रतिद्वंद्विता है और ना ही पार्टी या भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार में किसी पद की कोई लालसा है. मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान, मेरे माता-पिता के प्रति सम्मान व समर्पण, मेरे परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है.
रोहिणी ने 58 राजनेताओं को किया अनफॉलो
इससे पहले 20 सितंबर को रोहिणी आचार्या ने एक बड़ा उठाया था. मिली जानकारी के मुताबिक पहले वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर 61 लोगों को फॉलो करती थी, जिनमें तमाम बड़े नेता शामिल थे. लेकिन अब रोहिणी ने सभी राजनेताओं को अनफॉलो कर दिया है और अब वे सिर्फ 3 लोगों को फॉलो करती है जिनका राजनीति से कोई वास्ता ही नहीं है. रोहिणी के इस कदम को राजनीति से दूर होना माना जा रहा है.
तेज प्रताप ने दिया बहन का साथ
तेज प्रताप यादव भी बीते कल रोहिणी आचार्या के समर्थन में आए. उन्होंने संजय यादव का बिना नाम लिए कहा कि कुछ ऐसे लोग है जो तेजस्वी यादव की कुर्सी हथियाने की जुगत में है. उन्होंने संजय यादव को जयचंद बताते हुए कहा कि पारिवारिक मतभेद का फायदा उठाकर बाहरी लोग सत्ता हासिल करना चाहते है. रोहिणी आचार्या को लेकर कहा कि उन्होंने जो आवाज उठाई है वो आत्मसम्मान की लड़ाई है, जिसे हर किसी को समझना चाहिए.
तेज प्रताप ने आगे कहा कि, रोहिणी हमारी बड़ी बहन हैं. हम उनके गोद में खेले हैं. जिस तरह की बात वे कह रही हैं, बिलकुल सही कह रही हैं. उन्होंने सराहनीय काम किया है और शायद ही कोई मां या बेटी ऐसा कर पाती. ये पूजनीय हैं जबतक इतिहास रहेगा इनकी चर्चा होगी. हमारी बहन का जो अपमान करेगा उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा.
यह खबर भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के CM चेहरा को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा-'कोई दूसरा विकल्प नहीं है'
ADVERTISEMENT