Russian girl married Bihari boy: बिहार के कटिहार से एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जो सीमाओं और संस्कृतियों को पार कर सात समंदर दूर से शुरू होकर मंदिर के सात फेरों तक पहुंची. रूस की एक लड़की और कटिहार के एक डॉक्टर की अनोखी जोड़ी आज हर किसी की जुबान पर है. यह कहानी न केवल प्यार की ताकत दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जब दिल मिलते हैं, तो न देश की सीमाएं मायने रखती हैं, न ही संस्कृति का अंतर. आइए, जानते हैं इस लव स्टोरी की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
रूस में शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली
कटिहार के नवाबगंज निवासी अनुभव शाश्वत साल 2017 में रूस के एक विश्वविद्यालय में MBBS की पढ़ाई के लिए गए थे. वहां 2020 में उनकी मुलाकात रूस की अनाथासिया से हुई, जो उसी विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं. कोरोना काल के मुश्किल वक्त में दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. एक-दूसरे के साथ समय बिताने और समझने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं.
भारत आकर जानी संस्कृति, लिया शादी का फैसला
MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2022 में अनुभव अपने डॉक्टरी लाइसेंस के लिए भारत लौट आए. लेकिन इस दौरान दोनों का संपर्क और प्यार बरकरार रहा. अनाथासिया भी अनुभव से मिलने भारत आईं. अनुभव ने उन्हें अपने देश की संस्कृति, परिवार और परिवेश से रू-ब-रू कराया. उन्होंने अनाथासिया से पूछा कि क्या वह भारत के माहौल में रह सकती हैं. अनाथासिया ने समय लिया, सोचा-समझा और फिर पूरे दिल से भारत में रहने और अनुभव से शादी करने का फैसला किया.
दुर्गा मंदिर में सनातनी रीति से शादी
अनुभव ने अपने परिवार और पिता से अनाथासिया के साथ शादी की बात रखी. परिवार की सहमति मिलने के बाद दोनों ने कटिहार के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में सनातन धर्म के वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए. अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाईं. शादी में परिवार वालों की मौजूदगी ने इस पल को और खास बना दिया.
खुशहाल जोड़ी, परिवार में बंधा प्यार
शादी के बाद अनाथासिया बेहद खुश हैं. अनुभव का परिवार भी उनके व्यवहार और सादगी से बेहद प्रभावित है. घरवाले उन्हें प्यार से 'नास्तिया' बुलाते हैं. यह जोड़ी न केवल अपने प्यार की मिसाल है, बल्कि भारत की जीवंत और समावेशी संस्कृति को भी दर्शाती है. अनाथासिया ने न सिर्फ अनुभव को, बल्कि भारत को भी अपने दिल में जगह दी है.
यह खबर भी पढ़ें: गया के थानाध्यक्ष का डीजे गर्ल के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल, हो गई कार्रवाई
ADVERTISEMENT