गया के थानाध्यक्ष का डीजे गर्ल के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल, हो गई कार्रवाई

न्यूज तक

Gaya Police Viral Video: बिहार के गया में थानाध्यक्ष का डांस वीडियो वायरल, बार बालाओं संग मंच पर लगाए ठुमके. कार्रवाई के बाद सस्पेंड, पुलिस ने शुरू की विभागीय जांच.

ADVERTISEMENT

गया थानाध्यक्ष का डीजे गर्ल संग डांस वीडियो वायरल
डीजे गर्ल के साथ थानाध्यक्ष
social share
google news

Gaya Police Viral Video: बिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पुलिस थानाध्यक्ष का बार बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना न केवल पुलिस महकमे में हलचल मचा रही है, बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

बर्थडे पार्टी में थानाध्यक्ष का डांस

3 जुलाई 2025 को गया के एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. वहां पहले से ही बार बालाओं का डांस चल रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि थानाध्यक्ष मंच पर चढ़कर बार बालाओं के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. पार्टी में मौजूद कुछ लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

वीडियो के वायरल होने के बाद गया पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि वीडियो की जांच साइबर डीएसपी को सौंपी गई थी. जांच में वीडियो में लगे आरोप सही पाए गए, जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया. साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस की छवि को नुकसान

एसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि इस तरह का व्यवहार पुलिस अनुशासन और आचरण के खिलाफ है. यह घटना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है. थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है और विभागीय जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने गया पुलिस महकमे में सख्ती बरतने की जरूरत को एक बार फिर उजागर कर दिया है.

यहां देखें पूरा वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: 10 लाख की सुपारी, 1 एनकाउंटर और..., गोपाल खेमका मर्डर मिस्ट्री में सामने आए 3 नाम

    follow on google news
    follow on whatsapp