Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में एक अनोखी मामला सामने आया है. यहां एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने आई एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया. अब इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला ग्रेजुएशन (बीए) का एग्जाम देने कॉलेज पहुंची थी. लेकिन इस बीच उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. ये देखकर एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी में तैनात महिलाकर्म उसे एक खाली क्लास रूम में ले गई. इसे बाद फौरन एम्बुलेंस को कॉल किया गया लेकिन उसके आने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.
ADVERTISEMENT
क्लास रूम में दिया बच्चे को जन्म
यह घटना रोसड़ा के थतीया गांव स्थित शशि कृष्णा कॉलेज की है. यहां स्टूडेंट्स के ग्रेजुएशन के एग्जाम चल रहे हैं. इस कॉलेज में बेगूसराय की रहने वाली छात्रा रविता कुमारी अपनी इकोनॉमिक्स का एग्जाम देने पहुंची थी. इस बीच एग्जाम देते समय ही उन्हें अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. ऐसे में वहां ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मी तुरंत रविता को एक खाली क्लास रूम में ले गई और उनकी मदद की.
मां और बच्चा अस्पताल में भर्ती
मौके पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया. लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही रविता ने क्लास रूम में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. इससे मौके पर मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे. कुछ देर बाद एम्बुलेंस पहुंची और जच्चा-बच्चा दोनों को रोसड़ा के अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
कौन है महिला?
रविता कुमारी बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के शिवम कुमार की पत्नी हैं. वो हसनपुर प्रखंड के शकरपुरा भारद्वाज कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. वे गर्भावस्था थी लेकिन इसी दौरान ही उनकी परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया. इस बीच शनिवार को जब वो इकोनॉमिक्स का एग्जाम देने कॉलेज पहुंची तो यहां बच्चों को जन्म दे दिया.
ये भी पढ़ें: पटना हिजाब विवाद पर BJP विधायक मैथिली ठाकुर का आया रिएक्शन, बोलीं- 'जो जैसा सोचता हो वैसा समझता है'
ADVERTISEMENT

