राह चलते-चलते लोग एक दूसरे से यूं तो मिल ही जाते है...लेकिन अब हवाई सफर में हो और आपके प्रिय मित्र से मुलाकात हो जाएं तो वह सफर और यादगार बन जाता हैं. कुछ ऐसा ही हुआ बीते कल जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. शिवराज सिंह चौहान ने इस यात्रा और अपने दोस्त बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के लिए जो बातें सोशल मीडिया और लेटर में लिखी वह अब सुर्खियां बटोर रहा हैं. आइए जानते है आखिर क्या है पूरी कहानी जो कि लोगों के बीच बना हुआ है चर्चा का विषय.
ADVERTISEMENT
"राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया..."
दरअसल बीते कल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कोई भी आइडिया नहीं था कि जिस प्लेन से वो आ रहे है उसे उनके ही मित्र राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे. फ्लाइट उड़ाने के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने जिस प्रकार से हर एक जानकारी दी शिवराज सिंह चौहान उनके फैन हो गए.
शिवराज सिंह चौहान ने उनसे इतने प्रभावित हुए की उन्हें एक लेटर लिखा और उनसे मुलाकात की फोटोज भी सोशल मीडिया पर साझा की. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि,
"राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया...आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी. आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा."
शिवराज सिंह हुए राजीव प्रताप रूडी के फैन
शिवराज सिंह चौहान ने इसी पोस्ट में आगे लिखा कि, "कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है. बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे. फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे. गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा- "ऐसे लोग विरले ही होते हैं"
शिवराज सिंह चौहान की यह यात्रा ने उनके जीवन में एक अलग छाप छोड़ा है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि,
"आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा. अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली. सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा. ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं. जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं. यादगार यात्रा के लिए आपका आभार!"
कौन हैं राजीव प्रताप रूडी?
बिहार की सारण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी असल में एक कमर्शियल पायलट हैं और वह अक्सर इंडिगो एयरलाइंस के विमान उड़ाते नजर आते हैं. स्थानीय लोग मजाक में कहते हैं कि जब वह छपरा (सारण) के ऊपर से गुजरते हैं, तो अपना जहाज थोड़ा नीचे ले आते हैं.
सांसद रूडी जब विमान उड़ा रहे थे, तो शनिवार को उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई, जो विमान में ही थे. यह मुलाकात काफी दिलचस्प रही और दोनों नेताओं ने कुछ समय साथ बिताया.
यहां देखें शिवराज सिंह चौहान का पोस्ट
यह खबर भी पढ़ें: पटना में RJD सुप्रीमो लालू यादव के घर में घुसे सैकड़ों लोग, बोले 'चोर विधायक नहीं चाहिए'
ADVERTISEMENT