SIR में गड़बड़ी को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर फोड़ा एक बम, चुनाव आयोग पर उठाया सवाल

Bihar SIR Draft List Controversy: बिहार में SIR विवाद पर तेजस्वी यादव का नया हमला, NDA सांसद वीणा देवी और जेडीयू MLC दिनेश सिंह पर दो वोटर कार्ड रखने का आरोप, चुनाव आयोग सक्रिय.

Tejashwi Yadav exposes alleged voter ID fraud involving Veena Devi and Dinesh Singh in Bihar SIR controversy
तेजस्वी यादव ने लोजपा सांसद और जदयू एमएलसी पर दो वोटर आई कार्ड का लगाया आरोप

सौरव कुमार

• 03:41 PM • 14 Aug 2025

follow google news

बिहार में SIR(विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर शुरू से ही विपक्ष हमलावर हो रहा है. SIR का पहला चरण पूरा होने के बाद 1 अगस्त को चुनाव आयोग ने पहला ड्राफ्ट लिस्ट जारी किया जिसमें की 65 लाख लोगों के नाम काट दिए गए थे. फिर सामने कई तरह के मामले आए जैसे तेजस्वी यादव का दो वोटर कार्ड का मामला, मुजफ्फरपुर में एक ही पते पर 269 लोगों का नाम आदि. फिर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई खुलासे किए है.

Read more!

तेजस्वी यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला के दो वोटर आई कार्ड के खुलासे के बाद अब एक नया बम फोड़ा है. तेजस्वी ने अबकी बार NDA सांसद और नीतीश कुमार के खास MLC के दो वोटर आई कार्ड का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा है. आइए विस्तार से समझते है इस पूरी कहानी को.

तेजस्वी ने फिर दो वोटर आई कार्ड का किया दावा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार SIR प्रक्रिया को लेकर बिहार सरकार, भाजपा और इलेक्शन कमीशन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे है. अब उन्होंने सीएम नीतीश के करीबी माने जाने वाले जेडीयू MLC दिनेश सिंह और उनकी पत्नी वीणा देवी(वैशाली सांसद,NDA) पर दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर इस पूरे मामले में पोस्ट कर दावा किया.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने किया था मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के दो EPIC नंबर का खुलासा, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

जेडीयू MLC और वैशाली सांसद पर आरोप

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि वैशाली सांसद वीणा देवी के दो अलग EPIC आई डी 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है. इनके दो अलग-अलग जिलों के अलग-अलग लोकसभा और विधासभा क्षेत्र में वोच है. साथ ही दोनों में उम्र भी अलग है.

वहीं नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले विधान पार्षद दिनेश सिंह पर भी उन्होंने दो अलग-अलग EPIC कार्ड का आरोप लगाया है, जिनके नंबर 𝐑𝐄𝐌𝟎𝟗𝟑𝟑𝟐𝟔𝟕 और 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟐𝟕 है. साथ ही इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट होने का भी दावा किया.

MLC और सांसद ने दी सफाई

मामले जैसे ही बढ़ा तो वैशाली से LJP सांसद वीणा देवी और जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने सफाई दी है. सफाई देते हुए दिनेश सिंह ने कहा है कि हमलोग अपने पैतृक गांव दाउदपुर के वोटर हैं . हम सभी अपने गांव मे ही वोट डालते हैं. 31 जुलाई को ही हमने लिखकर दे दिया था कि हमारा नाम मुजफ्फरपुर से हटा दिया जाए. एमएलसी दिनेश सिंह ने बताया कि यह बीएलओ की गलती है.

वहीं लोजपा सांसद वीणा देवी ने भी अपने पति के बातों को दोहराते हुए कहा हम दाउदपुर पंचायत ग्राम खुटाहि में ही मतदान करती हैं. यह सारी गलती बीएलओ की है.

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

मामला उजागर होने के बाद ही चुनाव आयोग ने इन दोनों पर कार्रवाई शुरू कर दी. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि 16 अगस्त शाम 5 बजे तक दोनों लोग को मामले में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.

यहां देखें चुनाव आयोग का नोटिस

    follow google news