बिहार चुनाव से पहले राज्य में सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है. आज यानी मंगलवार को पवन सिंह ने पहले उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर गिले-सिकवे मिटाए और फिर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की. पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के दौरान उनके पैर छुए जिसको लेकर तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दे दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि कभी मेरे पैर पर गिरे थे और अब किसी और के पैर पर गिरने चले गए है. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
तेज प्रताप ने पवन सिंह पर साधा निशाना
तेज प्रताप यादव ने चुनाव से पहले अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बना ली है और वे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहे हैं. इसी दौरान पटना में उन्होंने अपने आवास के मीडिया से बातचीत में कहा कि, कलाकारों का काम केवल अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करना है ना कि राजनीति में घुसकर किसी के पक्ष या विरोध में खुद को दर्शाना. आगे उन्होंने कहा कि,
"पवन सिंह कभी लखनऊ में हमारे पैर पर गिरे हुए थे और अब फिर किसी और के पैर पर गिरने चले गए. यह लगातार किसी ना किसी के पैर में गिरते रहते हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि बुद्धि और विवेक का उपयोग करना चाहिए. क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे यह वो खुद जानेंगे."
छठ पूजा को लेकर कही ये बातें
तेज प्रताप से जब पूछा गया कि नरेंद्र मोदी छठ पर्व को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिस्ट में शामिल करवाने के लिए कह रहे हैं, इस पर आपकी क्या राय है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, छठ पर्व एक पवित्र पर्व है, सभी लोग श्रद्धाभाव के साथ इस महान पर्व को निभाने का काम करते हैं. यहां तक कि हमारी मां भी छठ करती थी. लेकिन अब यह अस्वस्थ रहती हैं इसलिए वो नहीं कर पा रही है. तो महान पर्व को अगर कोई बढ़ावा दे रहा है तो अच्छी बात है, देना चाहिए.
तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर को भी घेरा
तेज प्रताप यादव ने कहा कि लोग उनके ब्लैक बोर्ड(उनकी पार्टी का चिह्न) को खूब सराह रहे है. आगे उन्होंने प्रशांत किशोर का बिना नाम लिया तंज कसते हुए कहा कि, स्कूल बैग लेकर घूमने वाले भी ब्लैक बोर्ड के पास शिक्षा के लिए आएंगे. कल पीला झंडा वाले भी ब्लैक बोर्ड से पढ़ने आएंगे, ब्लैक बोर्ड सबको राह दिखाने का काम करता है.
तेज प्रताप यादव ने महुआ में हुए एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, एक विकलांग पर व्यक्ति पर जन सुराज की गाड़ी चढ़ गई थी, इस पर कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशांत किशोर का संगठन उनके संगठन को नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही भ्रष्टाचार उजागर करने की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो आरोप लगा रहे हैं, ध्यान रहे कि कहीं खुद भ्रष्टाचार में लिप्त न हो जाएं.
यहां देखें तेज प्रताप यादव का वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: पवन सिंह की बिहार चुनाव में हो गई एंट्री! अमित शाह से मुलाकात के बाद किया बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT