'ये मेरी हत्या करवा सकते हैं...', तेज प्रताप पर उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने संतोष रेनू ने लगाए गंभीर आरोप, पहुंचे थाने

Tej Pratap News: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव विवादों में घिर गए हैं. जनशक्ति जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी जान को खतरा है और 'ये मेरी हत्या करवा सकते हैं'. संतोष रेनू बेउर थाने पहुंचे और सनहा दर्ज कराई. इससे पहले तेज प्रताप ने संतोष रेनू पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. जानें पूरा मामला.

Tej Pratap Yadav controversy
तेज प्रताप पर पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाया गंभीर आरोप

सुजीत कुमार

follow google news

बिहार की राजनीति में लालू परिवार पूरे साल चर्चा में रहा. अब साल के अंत में एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने राजनीतिक गलियारों को गरमा दिया है. दरअसल बीते दिन तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था और गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग की थी. मामला चल ही रहा था कि अब संतोष रेनू यादव खुद बेउर थाने पहुंच गए और उन्होंने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी जान को तेज प्रताप यादव से खतरा है, मेरा परिवार पूरा सदमा में है, ये मेरी कभी भी हत्या करवा सकते हैं. साथ ही संतोष ने तेज प्रताप को लेकर कई खुलासे भी किए है. फिलहाल इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज कर दी है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

Read more!

पहले जानिए तेज प्रताप का आरोप

बीते कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने सचिवालय थाने में एक आवेदन दिया कि, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है, जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रहे है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संतोष उनके साथ-साथ जनता के बीच पार्टी की इमेज भी खराब करना चाहते है. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को एक पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की थी. 

संतोष रेनू ने लगाया प्रोपेगेंडा फैलाने की बात

अब इस मामले में जन शक्ति जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव ने थाने में एक सनहा(शिकायत) दी है. संतोष रेनू यादव ने कहा कि, अगर मैंने तेज प्रताप यादव को धमकी दी है तो उसका सबूत दीजिए ना. उन्होंने साफ कहा कि तेज प्रताप यादव को अतिरिक्त सुरक्षा चाहिए इसलिए वो प्रोपेगेंडा फैला रहे है.

'तेज प्रताप ने पत्रकार को धमकाया'

संतोष रेनू ने तेज प्रताप से जुड़े कई खुलासे भी किए है. उन्होंने कहा कि, तेज प्रताप ने मुझे पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया तो मैं पार्टी की बात रखूंगा, मैं पार्टी को डिफेंड करूंगा, ना आपकी गलत गतिविधियों को. आप जब चुनाव हार गए, फिर आपने नव भारत वर्ष के पत्रकार को धमकी देते हुए कहा कि कैमरा और माइक साइड रखकर दो मिनट का मुलाकात करो. मैंने इस बात का विरोध किया कि पत्रकार के साथ ऐसा करना गलत है.

अविनाश उर्फ सौरभ मामले पर कही ये बात

संतोष रेनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि, तेज प्रताप उन कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार करते थे जो कि उनके सामने मुखर होकर अपनी बात रखते थे. उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि सुजीत यादव, अनिल यादव, रामराज यादव, केडी यादव या अभी वर्तमान में जो महुआ वाले अविनाश यादव है उन्होंने भी आरोप लगाया है की उनके साथ इन्होंने मारपीट किया. तो ये तो गलत बात है मैंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने इनसे स्पष्टीकरण मांगा की आपके खिलाफ जो ये आरोप है ये कहां तक सही है. फिर इन्होंने कहा मुझे की जाकर के मीडिया में बोल दीजिए कोई लड़का गलत है. 

'मेरी जान को खतरा है'

संतोष रेनू ने थाने में दिए आवेदन को लेकर कहा कि, अब मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है, मेरा पूरा परिवार सदमे में है. ये मेरी कभी भी हत्या करवा सकते हैं. ये लोग हर तरह के गतिविधि के लोगों के साथ में रहते हैं. तेज प्रताप यादव जी ये अपने समर्थकों के बीच मुझे विलेन बनाना चाह रहे हैं मेरी छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं. मैं लगातार मैं अपने समाज की लड़ाई में लड़ता हूँ अपने समाज के संघर्षों में शामिल होता हूं. 

संतोष रेनू ने आगे कहा कि, मैं गृह मंत्री जी से माननीय मुख्यमंत्री जी से और डीजीपी साहब से अपनी जान की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक व्यवस्था की मांग करता हूं, मुझे प्रशासनिक सुरक्षा दी जाए और तेज प्रताप यादव जी से मेरी जान को बचाया जाए. तेज प्रताप यादव जी मेरी जान के पीछे पड़े हुए और मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. 

फिलहाल इस मामले में सिटी एसपी भानु प्रताप ने बताया है कि मामले में सनहा यानी शिकायत ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव पर लगे इस आरोप ने राजनीतिक गलियारों में हलचल फिर एक बार तेज कर दी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस जांच में क्या-कुछ निकलता है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में जदयू और बीजेपी के इन 10 नेताओं को मिल सकती है जगह, प्लान तैयार!

    follow google news