तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी शादी की सलाह, राहुल गांधी ने मुस्कुराकर कह दी ऐसी बात कि वीडियो हो गया वायरल

अररिया में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मजेदार वाक्या देखने को मिला. इस दौरान तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को शादी की सलाह दे दी. वहीं, तेजस्वी की इस बात पर राहुल गांधी ने भी मुस्कुराते हुए कुछ ऐसा कहा जाे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को दी शादी की सलाह
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को दी शादी की सलाह

न्यूज तक

• 03:40 PM • 24 Aug 2025

follow google news

बिहार के अररिया में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी नेताओं के बीच एक मजेदार वाक्य देखने को मिला. दरअसल, इस दाैरान मंच पर तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद थे. इस बीच वहां मौजूद  पत्रकारों ने चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी से सवाल किया. लेकिन तेजस्वी ने चिराग को शादी करने की सलाह दे दी. इस बात पर बगल में बैठे राहुल गांधी मुस्कुरा दिए और बोले कि यह सलाह उन पर भी लागू होती है. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. क्या था ये पूरा वाक्य इस खबर में आपको विस्तार से बताते हैं.

Read more!

'हनुमान' वाले बयान पर तेजस्वी का जवाब

आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने चिराग पासवान के उस बयान पर तेजस्वी यादव से सवाल किया जिसमें उन्होंने तेजस्वी को 'कांग्रेस का पिछलग्गू' बताया था. तेजस्वी ने इस सवाल का सीधे जवाब देने से बचते हुए  नजर आए. इस दौरान उन्हाेंने कहा, "उन पर हम ज्यादा नहीं बोलेंगे. हम लोग तो जनता के हनुमान हैं, वो व्यक्ति विशेष के हनुमान हो सकते हैं. हम चाहेंगे कि मुद्दे पर बात हो, चिराग पासवान आज का इशू नहीं हैं.

तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह

मुद्दे से हटकर बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "चिराग पासवान से आप जो सवाल पूछ रहे हैं, हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उनको एक सलाह जरूर देंगे. वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए." तेजस्वी की इस बात को सुनकर मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए ये कहा

इस बीच तेजस्वी यादव की ये बात सुनकर बगल में बैठे राहुल गांधी मुस्कुराने लगे. उन्होंने माइक थामकर कहा, "यह बात तो मेरे ऊपर भी लागू होती है." इस पर तेजस्वी यादव ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि "पापा (लालू प्रसाद यादव) तो इस पर बात कर ही रहे हैं. वो आपको कह ही रहे हैं."

यहां देखें वायरल वीडियो

लालू प्रसाद यादव भी दे चुके है सलाह

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव भी शादी की सलाह दे चुके हैं. वहीं, तेजस्वी यादव बार-बार चिराग पासवान को भी शादी की सलाह देते रहते हैं. लेकिन मंच पर यह दिलचस्प वाक्या अररिया में देखने को मिला और यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल है.

ये भी पढ़ें: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान युवक ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, राहुल गांधी को KISS करने की करने लगा कोशिश, वायरल हुआ वीडियो

    follow google news