बिहार की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान चुनाव के बाद भी अपने स्तर पर जारी है. इसी बीच रमीज नेमत खान जिनका नाम पहली बार रोहिणी आचार्या विवाद में सामने आया था, वे एक बार फिर चर्चा में आ गए है. रमीज जिसे की तेजस्वी यादव का खास और करीबी दोस्त बताया जाता है, उनके कारण आज तेजस्वी खुद ही सवालों के घेरे में घिर गए है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के साथियों पर सवाल उठाते हुए डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा में उनके साथ हिस्ट्री शीटर रमीज और 1 लाख के इनामी बदमाश देवा गुप्ता के होने और निगरानी रखने की बात कही है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 14 नवंबर को जैसे ही बिहार चुनाव के नतीजे आए तो उसे देखकर राजद को करारा झटका लगा. राजद दो पिछले चुनाव यानी 2020 के चुनाव में राज्य की सबसे बड़ी पार्टी थी वो 2025 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ गई. वहीं इस परिणाम के बाद लालू परिवार में भी विवाद हुआ और रोहिणी ने तेजस्वी, संजय और रमीज पर आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया. इसके बाद जब बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा था तब 5 दिसंबर को तेजस्वी यादव सत्र में आने के बजाय विदेश घूमने चले गए. इसके बाद से ही लगातार तेजस्वी यादव की गैर-मौजूदगी को लेकर बीजेपी और जदयू सवाल उठा रही है. अब जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आशंका जताते हुए कहा है कि उनके साथ-साथ हिस्ट्री-शीटर रमीज नेमत खान और 1 लाख के इनामी बदमाश भी विदेश यात्रा पर गए है.
नीरज कुमार ने लेटर में रमीज का बताया काला चिट्ठा
नीरज कुमार ने पत्र में लिखा है कि, निवेदन है कि दिनांक 05 दिसम्बर 2025 को बिहार विधानमंडल का सत्र चालू रहने के दौरान माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के संबंध में यह सूचना मीडिया स्रोतों से प्राप्त हुई है कि वे हिस्ट्री-शीटर रमीज नेमत खान के साथ विदेश भ्रमण पर गए हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि,
"उल्लेखनीय है कि रमीज नेमत खान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (वर्तमान श्रावस्ती) जिले का निवासी है. इनके ससुर रिजवान जहीर खान समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं, जो वर्तमान में हत्या के गंभीर मामले में जेल में बंद है. साथ ही रमीज नेमत खान की पत्नी जेबा रिजवान जेल में रहते हुए तुलसीपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी थी, जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. यह भी विदित हो कि साल 2021 के जिला पंचायत चुनाव के दौरान तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान और पप्पू की गला रेतकर हत्या मामले में रमीज नेमत खान, उनकी पत्नी जेबा रिजवान और ससुर रिजवान जहीर सहित कुल पांच व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई."
1 लाख के इनामी बदमाश के होने की जताई आशंका
नीरज कुमार ने आगे इस लेटर में लिखा कि, इसके अतिरिक्त हमें यह भी प्रतीत होता है कि यदि एक हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति के साथ विदेश पात्रा संभव है, तो 2025 विधानसभा चुनाव में मोतिहारी सदर विधानसभा से राजद प्रत्याशी बताए जा रहे देवा गुप्ता, पिता- हरी किशोर गुप्ता, पता छतौनी चौक, मोतिहारी सदर (पूर्वी चंपारण) के भी उक्त विदेश यात्रा में सम्मिलित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने आगे लिखा कि, उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण पुलिस द्वारा जारी 100 इनामी अपराधियों की सूची में श्री देवा गुप्ता का नाम शामिल बताया गया है. उनके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, भूमि कब्जा सहित कुल 28 संगीन आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं, जिन पर ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का इनाम घोषित है.
पुलिस से निगरानी की मांग की
नीरज कुमार ने अपने पत्र में सारे वस्तु स्थिति को बताते हुए अंत में लिखा कि, अतः अनुरोध है कि उपर्युक्त तथ्यों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के साथ कथित रूप से विदेश भ्रमण पर गए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति पर पुलिस कड़ी नजर रखें.
कौन हैं रमीज नेमत खान?
अब एक सवाल आता है कि रमीज नेमत खान कौन है? तो रमीज नेमत खान का नाम पहली बार रोहिणी आचार्य ने लिया था. घर छोड़ने के बाद रोहिणी ने X पर लिखा था कि, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.'
रमीज को लेकर जो जानकारी पता चला है कि वो उत्तर प्रदेश से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमीज और तेजस्वी यादव की पहली मुलाकात क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों की गहरी दोस्ती हो गई. यह भी कहा जाता है कि बिहार चुनाव से लगभग 2 साल पहले रमीज तेजस्वी की कोर टीम का हिस्सा बनें और संजय यादव के अलावा वे बिहार चुनाव में RJD के वार रूम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

