राहुल गांधी को दरभंगा दौरे की प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, पटना में देखेंगे 'फुले' फिल्म दलित समाज के साथ

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय बिहार दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है . दरभंगा जिला प्रशासन ने उनके प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है .

NewsTak

इन्द्र मोहन

• 07:23 PM • 14 May 2025

follow google news

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय बिहार दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है . दरभंगा जिला प्रशासन ने उनके प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है . राहुल गांधी को 15 मई को दरभंगा के मोगलपुर स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में दलित छात्रों से बातचीत करनी थी . लेकिन जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में इस कार्यक्रम को मंज़ूरी नहीं दी गई है .

Read more!

पटना में सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ देखेंगे 'फुले' फिल्म

राहुल गांधी अब अपने दौरे के तहत पटना पहुंचेंगे . यहां उनका कार्यक्रम एक सिनेमा हॉल में आयोजित है . वे दलित समुदाय के चिंतकों . सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ मिलकर फिल्म ‘फुले’ देखेंगे . यह फिल्म महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन और सामाजिक संघर्ष पर आधारित है . दोनों ने शिक्षा और समानता के लिए ऐतिहासिक पहल की थी . राहुल गांधी की यह पहल प्रतीकात्मक रूप से सामाजिक समरसता और हाशिए के समुदायों को आवाज़ देने की कोशिश मानी जा रही है .

कांग्रेस ने जताया विरोध, बताया लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन

दरभंगा में कार्यक्रम को रद्द किए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ा ऐतराज़ जताया है . उनका कहना है कि यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और समाजिक संवाद आधारित था . ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलना लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चोट है . कांग्रेस इसे एक ऐसी कोशिश के खिलाफ प्रशासनिक अड़चन मान रही है जो दलित और वंचित समाज के मुद्दों को केंद्र में लाना चाहती थी .पार्टी का यह भी कहना है कि राहुल गांधी का बिहार दौरा ‘भारत जोड़ो’ की भावना को आगे ले जाने और समाज में समानता, संवेदना और विचारशील संवाद को बढ़ावा देने की पहल है.

    follow google newsfollow whatsapp