विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूर्व विधायक ने रचाई दूसरी शादी, 49 की उम्र में लिए सात फेरे 

Bihar News: शादी के बाद पूर्व विधायक से जब पत्नी को चुनाव लड़ाने पर सवाल किया गया, तो रामबालक सिंह ने इंकार नहीं किया. रामबालक सिंह ने कहा कि, 'यह पार्टी को तय करना है की वो किसे मौका देते हैं लेकिन मैंने समाज में जिस तरह काम किया है और लोगों से जुड़ा हुआ हैं यह भी किसी से छुपा नहीं है'.

former MLA Rambalak Singh
former MLA Rambalak Singh

इन्द्र मोहन

• 04:49 PM • 19 Nov 2024

follow google news

Bihar News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर से दो बार विधायक रह चुकें जदयू नेता रामबालक सिंह इस बार फिर चर्चा में है. चर्चा हो भी क्यों नहीं क्योंकि उन्होंने मंदिर में दूसरी शादी रचा ली है. यह शादी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि रामबालक सिंह आगामी विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरना चाहते है. इसलिए सोमवार की देर रात दूसरी शादी रचा ली. बता दें कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह पर कई मुकदमें दर्ज है एक में कोर्ट ने सजा भी सुना दी है जिसकी वजह से वो चुनाव नहीं लड़ सकतें है. इसलिए इन्होंने गढ़पुरा महादेव मंदिर में अपने से कम उम्र की लड़की से शादी रचा ली है. आपको ये भी बता दें कि, इनकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका है.

Read more!

इस वजह से पूर्व विधायक ने की शादी 

जानकारों की मानें, तो सजा पाने के बाद रामबालक सिंह को चुनाव नहीं लड़ पाने का मलाल हो रहा था. इसी बीच किसी ने राय दी कि आप शादी कर लें तो पत्नी को चुनाव लड़ा सकतें है. यह शादी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि यह तय नहीं है कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह की पत्नी जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ते हैं या किसी अन्य पार्टी से.

पत्नी के चुनाव लड़ने पर ये बोले रामबालक सिंह

शादी के बाद पूर्व विधायक से जब पत्नी को चुनाव लड़ाने पर सवाल किया गया, तो रामबालक सिंह ने इंकार नहीं किया. रामबालक सिंह ने कहा कि, 'यह पार्टी को तय करना है की वो किसे मौका देते हैं लेकिन मैंने समाज में जिस तरह काम किया है और लोगों से जुड़ा हुआ हैं यह भी किसी से छुपा नहीं है'.

कोर्ट ने पूर्व विधायक को इस मामले में पाया था दोषी

9 सितंबर 2021 को कोर्ट ने माकपा नेता ललन सिंह पर गोली चलाने के मामलें में दोषी पाया था इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. मामला 4 मई 2000 का है. माकपा नेता ललन सिंह विभूतिपुर में एक शादी में गए थे वहीं पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उनके भाई लालबाबू सिंह ने उनपर हमला किया. ललन सिंह वहां से भागे तो दोनों ने उनका पीछा किया और उन्हें गोली मार दी. ये गोली उनके दाहिने हाथ की उंगली में लगी, जिससे वो जख्मी हो गए. बाद में ललन सिंह ने विभूतिपुर थाने में केस दर्ज कराया था. इसके बाद पूर्व विधायक रामबालक सिंह पर एक अश्लील वीडियो वारयल होने के बाद रेप का केस दर्ज हुआ था जिसमें ये छपरा स्टेशन से गिरफ्तार हुए थे. ठीक इसके बाद उन पर डबल मर्डर का भी केस दर्ज हुआ था.

इनपुट- जहांगीर आलम

    follow google newsfollow whatsapp