बिहार में पशुपति पारस की नाराजगी क्या पड़ेगी NDA पर भारी? कांग्रेस प्रवक्ता के बयान ने मचा दी हलचल

Bihar News: बिहार में क्या एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर कौंडिल्य ने एक बयान दिया है, जिसके बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.

RLJP
पशुपति पारस

सुकन्या सिंह

01 Oct 2024 (अपडेटेड: 01 Oct 2024, 03:23 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बिहार में क्या एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

point

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.

Bihar News: बिहार में क्या एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर कौंडिल्य ने एक बयान दिया है, जिसके बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. माना जा रहा है कि बिहार एनडीए में सब ठीक नहीं चल रहा है. एनडीए में लगातार हो रही अनदेखी से पशुपति पारस परेशान होकर बड़ा बयान देते नजर आए हैं. पशुपति पारस ने कह दिया है अगर विधानसभा चुनाव में भी उनकी अनदेखी NDA में हुई तो फिर वह 243 सीट पर तैयारी करेंगे.

Read more!

पारस के इस बयान ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है और कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता शिशिर कौण्डिल्य ने दावा कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भानुमति के कुनबे की तरह बिहार एनडीए भी ढह जाएगा. वहीं पूरे मामले पर राजद की तरफ से मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए की फूट पर बड़ा हमला बोला और दावा कर दिया कि बिहार एनडीए में टूट हो जाएगी.

क्या अपमान का घूंट पीकर NDA में हैं पारस?

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पारस को एक भी सीट नहीं दी थी. सीट शेयरिंग के बाद पहले तो पारस ने आंख दिखाया   और केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा तक दे दिया. विकल्प खुले होने का बयान भी लगे हाथ मीडिया में दे दिया. लेकिन अचानक हुई इस अनदेखी के बाद पारस ने खुद को कंट्रोल किया और फैसला किया कि वह एनडीए में बने रहेंगे.

मीडिया से बात करते हुए छलका पारस का दर्द

इस दौरान पारस ने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बिना किसी गलती के उनकी अनदेखी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा की गई. साथ ही पशुपति पारस ने यह भी दावा कर दिया की कुछ लोगों ने गलत सर्वे रिपोर्ट बीजेपी को दे दिया जिस वजह से बीजेपी ने पारस की अनदेखी की.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Elections: बिहार में समय से पहले होगा विधानसभा चुनाव? एक्टिव मोड पर सभी पार्टियां

    follow google newsfollow whatsapp