Airtel का बड़ा झटका, बंद हुआ 200 रुपये से कम वाला दो सस्ता रिचार्ज प्लान

न्यूज तक डेस्क

• 06:55 PM • 05 Dec 2025

Airtel data plan: Airtel ने अपने दो सस्ते डेटा प्लान को बंद कर दिए हैं, जिनमें 30 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. इनके हटने के बाद अब कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ चार ही 30-दिन वाले डेटा पैक बचे हैं.

follow google news
1.

1/6

|

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने चुपचाप दो सस्ते प्रीपेड डेटा प्लान्स को बंद कर दिया है, जिनकी कीमत 121 रुपये और 181 रुपये थी. यह फैसला उन यूजर्स के लिए निराशाजनक है जो कम पैसे में एडिशनल डेटा लेते थे.
 

2.

2/6

|

121 रुपये और 181 रुपये वाले ये दोनों ही पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे और इन्हें किसी भी एक्टिव रिचार्ज प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता था. खास बात ये थी कि इन्हें मुख्य प्लान से अलग सिर्फ डेटा बढ़ाने के लिए खरीदा जाता था.
 

3.

3/6

|

इनमें से 181 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर था क्योंकि इसमें डेटा के साथ OTT का फायदा भी मिलता था. इस पैक के जरिए ग्राहकों को Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन और 15GB डेटा मिलता था, जिससे एंटरटेनमेंट का मजा और बढ़ जाता था.
 

4.

4/6

|

Airtel ने इन दोनों डेटा पैक्स को अब पूरी तरह बंद कर दिया है. इनके हटने के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में 30 दिन की वैलिडिटी के सिर्फ चार ही डेटा पैक बचते हैं. यानी सस्ते एक्स्ट्रा डेटा के विकल्प अब पहले से कम हो गए हैं.

5.

5/6

|

121 रुपये वाला प्लान खासतौर पर Airtel Thanks App पर ही मिलता था. इसे हटाने से ऐप-एक्सक्लूसिव ऑफर्स की संख्या भी घट गई है. कई यूजर्स ऐप के जरिए ही यह छोटा, किफायती डेटा पैक खरीदा करते थे.
 

6.

6/6

|

अगर आपको अभी भी एडिशनल डेटा की जरूरत है तो Airtel का 161 रुपये वाला डेटा पैक एक विकल्प हो सकता है. इसमें 12GB डेटा मिलता है. फिलहाल कंपनी 1 दिन, 2 दिन, 7 दिन, 30 दिन और 1 महीने की वैलिडिटी वाले अलग-अलग डेटा प्लान्स उपलब्ध करवा रही है.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp