Jio का 3 महीने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज के बारे में जान लीजिए, बस इतनी है कीमत

न्यूज तक डेस्क

• 03:09 PM • 02 Dec 2025

Jio का 448 रुपये वाला प्लान बिना डेटा के भी 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS जैसी जरूरी सुविधाएं देता है. यह पैक खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग-SMS चाहिए या जो डुअल सिम में Jio को सेकेंडरी नंबर के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

follow google news
1.

1/6

|

Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान पेश किया है जो कम खर्च में लंबी वैलिडिटी देता है. कंपनी के पोर्टल और MyJio ऐप पर उपलब्ध 448 रुपये वाला यह पैक करीब 84 दिनों तक चलता है, जिसे तीन महीने की कैटेगरी में सबसे किफायती रिचार्ज माना जा रहा है. जिन लोगों को सिर्फ बेसिक मोबाइल सेवाओं की जरूरत होती है, उनके लिए यह प्लान काफी मददगार साबित हो सकता है.
 

2.

2/6

|

इस रिचार्ज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें कॉलिंग को लेकर कोई टेंशन नहीं रहती. यूजर्स को लोकल, STD और रोमिंग तीनों तरह की कॉलिंग पूरी तरह अनलिमिटेड मिलती है. यानी देश के किसी भी कोने में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कॉल की जा सकती है. इतना ही नहीं, प्लान की वैलिडिटी भी लंबी है, जिससे बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट भी नहीं रहती.
 

3.

3/6

|

Jio ने इसमें SMS सुविधा भी शामिल की है. प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 1000 SMS मिलते हैं, जिन्हें किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है. यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बैंकिंग, OTP या किसी जरूरी काम के लिए समय–समय पर मैसेज भेजते हैं.

4.

4/6

|

हालांकि यह प्लान इंटरनेट यूज़र्स के लिए नहीं है. 448 रुपये वाले इस पैक में मोबाइल डेटा बिल्कुल नहीं दिया गया है. ऐसे यूजर्स जो इंटरनेट पर निर्भर रहते हैं या बाहर घूमते समय नेट की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह प्लान कम उपयोगी साबित हो सकता है, लेकिन जिनके पास घर और ऑफिस में लगातार वाईफाई की सुविधा रहती है, उन्हें डेटा की कमी महसूस नहीं होगी.
 

5.

5/6

|

डुअल सिम यूजर्स इस प्लान का सबसे अच्छा फायदा उठा सकते हैं. कई लोग एक सिम इंटरनेट और दूसरे को सिर्फ कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर Jio सिम कॉलिंग के लिए रखा गया है तो यह प्लान उन्हें तीन महीने तक बेफिक्र रख सकता है. बिना ज्यादा खर्च किए लंबे समय तक बेसिक मोबाइल सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा.
 

6.

6/6

|

इस प्लान के साथ Jio कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी देता है. ग्राहकों को JioTV का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है, जिससे वे लाइव टीवी और विभिन्न OTT कंटेंट का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा JioAICloud स्टोरेज का भी एक्सेस मिलता है, जिसमें लिमिटेड क्लाउड स्पेस बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है. कुल मिलाकर, यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती लेकिन कॉलिंग और SMS के लिए एक भरोसेमंद और सस्ता 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp