New Mahindra Thar 3-Door: धांसू लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई नई थार 3-डोर लॉन्च, जानिए कीमत और डिटेल्स
न्यूज तक डेस्क
03 Oct 2025 (अपडेटेड: Oct 3 2025 5:25 PM)
नई Mahindra Thar 3-डोर को तीन इंजन विकल्पों और RWD व 4WD ड्राइवट्रेन के साथ कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
ADVERTISEMENT


1/6
|
थार लवर्स के लिए बड़ी खबर है. महिद्रा ने इस मशहूर SUV का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो थार 3-डोर के रूप में सामने आया है. नई Thar न सिर्फ अपने रग्ड स्टाइल को बरकरार रखती है, बल्कि इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है.
लुक वही पावरफुल
नई थार के डिजाइन में महिंद्रा ने कुछ ऐसे अपडेट किए हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. सामने की तरफ रेडिएटर ग्रिल अब बॉडी कलर में फिनिश की गई है, जो पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक देती है. इसके अलावा बंपर पर सिल्वर एक्सेंट के साथ डुअल-टोन टच भी जोड़ा गया है. अलॉय व्हील्स का डिजाइन पुराना ही है, जो थोड़ी निराश कर सकता है, लेकिन रियर सेक्शन में अब रियर कैमरा, वॉशर और वाइपर जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स मिलते हैं.


2/6
|
अब और भी ज्यादा स्टाइलिश रंगों में उपलब्ध
नई Thar अब दो नए रंगों टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे में भी मिलेगी, जिससे स्टाइल के दीवानों के लिए और भी ऑप्शनस मिलेंगे. यह रंग इसे और भी ज्यादा यूनीक और प्रीमियम बनाते हैं. नई थार के केबिन में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. अब इसमें पिलर-माउंटेड ग्रैब हैंडल्स दिए गए हैं, जिससे चढ़ना-उतरना आसान हो गया है. वहीं पावर विंडो के स्विच अब डोर पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है.
इसके साथ ही, SUV में अब 10.25 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करती है. इस टचस्क्रीन में खास ‘एडवेंचर स्टैट्स’ फीचर दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान अल्टीट्यूड, बैंक एंगल, पिच और यॉ एंगल जैसे पैरामीटर्स दिखाता है.
ADVERTISEMENT


3/6
|
इंजन ऑप्शन और पावर- महिंद्रा ने नई थार 3-डोर को तीन पावरफुल इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें 1.5L डीज़ल (D117 CRDe), 2.2L mHawk डीज़ल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और ड्राइविंग स्टाइल के अनुसार उपयुक्त वेरिएंट चुन सकते हैं.


4/6
|
वेरिएंट और कीमतें, जानिए किसमें क्या है खास
नई Mahindra Thar 3-डोर को कंपनी ने कई वेरिएंट्स में पेश किया है, जो अलग-अलग इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आते हैं.1.5L डीज़ल इंजन के साथ एंट्री-लेवल AXT RWD MT वेरिएंट की कीमत ₹9.99 लाख रखी गई है, वहीं इसी इंजन के साथ LXT RWD MT वेरिएंट ₹12.19 लाख में उपलब्ध है. पेट्रोल की बात करें तो 2.0L इंजन वाला LXT RWD AT वेरिएंट ₹13.99 लाख में आता है.
ADVERTISEMENT


5/6
|
अगर आप फोर-व्हील ड्राइव (4WD) का ऑप्शन चाहते हैं, तो इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं. 2.0L पेट्रोल के साथ LXT 4WD MT वेरिएंट की कीमत 14.69 लाख और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ LXT 4WD AT वेरिएंट की कीमत 16.25 लाख है. वहीं 2.2L डीज़ल इंजन के साथ LXT 4WD MT की कीमत 15.49 लाख और LXT 4WD AT की कीमत 16.99 लाख रखी गई है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.


6/6
|
फीचर्ज के बारे में जान लीजिए
जहां एक ओर नई थार में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं, वहीं कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स की कमी जरूर महसूस होती है. जैसे कि 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और रॉक्स वर्जन वाला एडवांस सस्पेंशन अभी भी इसमें शामिल नहीं किए गए हैं. सस्पेंशन सेटअप भी पुराना ही है, जिससे राइड क्वालिटी में कोई खास बदलाव नहीं मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
