'जबरदस्ती Kiss करने की कोशिश'.. फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर सुभाष घई लगाए गंभीर आरोप
न्यूज तक डेस्क
• 06:42 PM • 29 Sep 2025
अभिनेत्री नेहल वडोलिया ने फिल्ममेकर सुभाष घई पर जबरदस्ती किस करने और असभ्य व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसे सुभाष घई ने पूरी तरह से खारिज किया है. यह विवाद बॉलीवुड में पावर असिमेट्री और सम्मान की बहस को फिर से तेज कर रहा है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
हाल ही में अभिनेत्री नेहल वडोलिया ने फिल्ममेकर सुभाष घई पर एक संवेदनशील आरोप लगाया है. गंदी बात और जूली जैसी एडल्ट सीरीज कर चुकीं एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने बताया कि सुभाष ने उनके साथ असभ्य व्यवहार किया और जबरदस्ती उन्हें किस करने की कोशिश की.
उनके इस गंभीर बयान के बाद सुभाष घई ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, अपने ऊपर लगे इल्जाम को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने साथ ही अपने करियर पर लगने वाले दाग के डर को भी जताया है.


2/7
|
नेहल वडोलिया की शिकायत
नेहल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके मैनेजर और सुभाष घई के बीच निकटता के दौरान, सुभाष ने उन्हें अपने घर पर एक पार्टी में बुलाया था. उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान सुभाष ने बालकनी में उनके साथ असामान्य व्यवहार किया बालकनी में सुभाष ने उनकी तारीफें की, लेकिन उनके व्यवहार से नेहल असहज महसूस करने लगीं.
ADVERTISEMENT


3/7
|
इसके बाद, जब नेहल वॉशरूम से बाहर निकलीं, तो सुभाष उनके पास आ गए और उनकी आंखें बंद करके उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. नेहल ने इस कोशिश को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनके गाल पर किस हो गया. इसके बाद नेहल ने गुस्से में अपनी मुलाकात समाप्त कर दी.


4/7
|
सुभाष घई का बयान
इस आरोप के बाद सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ लिखा कि उन्हें नए लोगों से मिलना अब डरावना लगने लगा है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर सच या झूठ बोलकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. सुभाष ने यह भी बताया कि एक वरिष्ठ कलाकार के रूप में उनका कर्तव्य है कि वे नए कलाकारों की मदद करें और उन्हें मार्गदर्शन दें.
ADVERTISEMENT


5/7
|
उन्होंने लिखा, "म्यूचुअल रिस्पेक्ट और सम्मान एक सफल करियर की नींव होती है. ईश्वर सभी की भलाई करें." उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं उनके लंबे करियर पर दाग लगाने की कोशिश हैं.


6/7
|
विवाद के बीच का मंजर
सुभाष घई की टीम ने पहले ही इस बात से इनकार कर दिया था कि नेहल से उनकी किसी भी तरह की मुलाकात हुई हो. जबकि नेहल ने स्पष्ट रूप से उस रात की घटना का वर्णन किया है. इस मामले में फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई सामने नहीं आई है, लेकिन बॉलीवुड में इस विषय पर बहस और चर्चा ज़ोर पकड़ रही है.
ADVERTISEMENT


7/7
|
यह मामला फिर से इंडस्ट्री में पावर असिमेट्री और अनुचित व्यवहार पर एक नई बहस छेड़ता नजर आ रहा है. जहां एक ओर कलाकार अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए आवाज उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अनुभवी फिल्म मेकर इस तरह के आरोपों को अपनी प्रतिष्ठा पर हमला मान रहे हैं. इस विवाद का भविष्य क्या होगा, यह समय ही बताएगा, लेकिन यह निश्चित है कि ये घटनाएं इंडस्ट्री के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं कि सभी स्तरों पर पारदर्शिता और सम्मान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
ADVERTISEMENT
