क्या है फेसबुक डेटिंग, दुनियाभर में हो रहा मशहूर, भारत में जल्द होगा लॉन्च

न्यूज तक डेस्क

• 06:42 PM • 05 Nov 2025

फेसबुक डेटिंग एक इन-ऐप फीचर है, जहां यूजर्स अपनी पसंद के लोगों से मुफ्त में कनेक्ट हो सकते हैं. दुनियाभर में यह तेजी से लोकप्रिय हो रही है, लेकिन भारत में अभी तक लॉन्च नहीं हुई है.

follow google news
1.

1/6

|

फेसबुक का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक पर अब डेटिंग का फीचर भी है? जी हां, Facebook Dating नाम की ये सर्विस दुनियाभर के 52 देशों में लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. हाल ही में मेटा ने बताया कि फेसबुक डेटिंग के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.15 करोड़ को पार कर चुकी है. हालांकि, भारत में यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है.
 

2.

2/6

|

क्या है Facebook Dating?

ये कोई अलग ऐप नहीं है, बल्कि फेसबुक का ही एक इन-ऐप फीचर है. यानी आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती. इसका काम Tinder या Bumble जैसे दूसरे डेटिंग ऐप्स जैसा ही है. यूजर यहां अपनी प्रोफाइल बनाकर ऐसे लोगों से जुड़ सकते हैं, जिनकी पसंद-नापसंद उनसे मिलती-जुलती हो. इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यह आपके फेसबुक प्रोफाइल से जुड़ा होता है. यानी आप देख सकते हैं कि दूसरा व्यक्ति किन पेजों को फॉलो करता है, उसके दोस्त कौन हैं, और आप दोनों में क्या-क्या चीजें कॉमन हैं.
 

3.

3/6

|

कब शुरू हुई थी ये सर्विस?

फेसबुक डेटिंग को मेटा ने साल 2019 में लॉन्च किया था. कंपनी के अनुसार, 30 साल से कम उम्र के युवा इस फीचर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 18 से 29 साल के लोगों के बीच बातचीत पिछले साल के मुकाबले लगभग 24% तक बढ़ी है.

4.

4/6

|

क्या है इसकी खासियत?

दूसरे डेटिंग ऐप्स की तरह यहां कोई पेड फीचर नहीं हैं. यानी न तो "सुपर लाइक" देना पड़ता है और न ही "बूस्ट" खरीदना होता है. फेसबुक डेटिंग पूरी तरह फ्री और पब्लिक है. इससे यूजर्स ऐप पर ज्यादा समय बिताते हैं, जिससे फेसबुक को विज्ञापन दिखाने का ज्यादा मौका मिलता है. कंपनी ने हाल ही में डेटिंग टैब को फेसबुक ऐप में मार्केटप्लेस और मैसेंजर की तरह जोड़ दिया है. साथ ही, मेटा ने इसमें AI बेस्ड मैचमेकिंग फीचर भी शामिल किया है, जो यूजर्स को कम मेहनत में बेहतर मैच खोजने में मदद करता है.
 

5.

5/6

|

भारत में क्यों नहीं लॉन्च हुई ये सर्विस?

भारत में फेसबुक के करोड़ों यूजर्स हैं, लेकिन फिर भी फेसबुक डेटिंग यहां लॉन्च नहीं की गई है. इसके पीछे कुछ संभावित वजहें बताई जा रही हैं. पहली वजह प्राइवेसी को लेकर है. भारत में अभी भी कई लोग डेटिंग को निजी रखना पसंद करते हैं. दूसरी वजह यह हो सकती है कि मेटा इस फीचर को भारत जैसे बड़े बाजार में लाने से पहले अन्य देशों में इसे अच्छे से टेस्ट करना चाहती हो.
 

6.

6/6

|

फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि भारत में फेसबुक डेटिंग कब तक लॉन्च होगी. लेकिन दुनियाभर में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर उम्मीद है कि मेटा जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए भी यह फीचर उपलब्ध करा सकती है. फेसबुक डेटिंग ने दुनियाभर में युवाओं को जोड़ने का एक नया तरीका दिया है. यह फीचर न केवल डेटिंग को आसान बनाता है, बल्कि फेसबुक पर यूजर एंगेजमेंट भी बढ़ाता है. अब देखना ये होगा कि भारत जैसे बड़े मार्केट में मेटा इसे कब लॉन्च करता है.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp