नए iPhone 17 सीरीज में क्या है खास, कीमत के साथ फीचर्स भी जानिए

न्यूज तक डेस्क

10 Sep 2025 (अपडेटेड: Sep 10 2025 11:11 AM)

iPhone 17 series: एप्पल ने मंगलवार को अपने 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं.

follow google news
1

1/9

|

iPhone 17 series: एप्पल ने मंगलवार को अपने 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं. 

2

2/9

|

इस बार कंपनी ने एक बड़ा बदलाव करते हुए सभी बेस मॉडल में 256GB स्टोरेज दी है, जिसका मतलब है कि 128GB वेरिएंट अब उपलब्ध नहीं होगा. 

3

3/9

|

iPhone 17: कीमत और फीचर्स
एप्पल की नई सीरीज में सबसे किफायती मॉडल iPhone 17 है. भारत में इसकी कीमत 82,900 रुपए से शुरू होगी, जो कि 256GB वेरिएंट के लिए है. 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,02,900 रुपए होगी. इस फोन में 6.3 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. साथ ही सेरामिक शील्ड 2 से सुरक्षा दी गई है. 

4

4/9

|

फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का मेन कैमरा और सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है. 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन स्मूथ स्क्रॉलिंग का अनुभव देगा. यह फोन पांच रंगों में लॉन्च किया गया है. इनमें  ब्लैक, लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज और व्हाइट में शामिल है.

5

5/9

|

iPhone 17 Pro और Pro Max: कीमत और अपग्रेड
iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 (256GB) है, जबकि 512GB और 1TB वेरिएंट क्रमशः ₹1,54,900 और ₹1,74,900 में मिलेंगे. इस मॉडल में 6.3 इंच की डिस्प्ले और 48MP के तीन फ्यूजन कैमरे हैं.

6

6/9

|

iPhone 17 Pro Max इस सीरीज का सबसे पावरफुल और महंगा मॉडल है. इसकी कीमत 1,49,900 रुपए से शुरू होती है (256GB). इसके 512GB, 1TB और 2TB वेरिएंट की कीमतें क्रमश 1,69,900 रुपए, 1,89,900 रुपए और 2,29,900 रुपए हैं. इसमें 6.9 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और 48MP के तीन फ्यूजन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें AI फीचर भी शामिल है.

7

7/9

|

iPhone Air: सबसे पतला मॉडल
एप्पल ने इस बार iPhone Air नामक एक नया और बेहद पतला मॉडल भी पेश किया है. इसकी थिकनेस मात्र 5.6mm है, जो इसे अब तक का सबसे पतला आईफोन बनाती है. भारत में इसकी कीमत 1,19,900 (256GB) रुपए से शुरू होगी. 

8

8/9

|

iPhone Air का 512GB और 1TB वेरिएंट क्रमशः ₹1,39,900 और ₹1,59,900 में उपलब्ध होंगे. यह 6.5 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और एप्पल के सबसे शक्तिशाली चिपसेट A19 Pro के साथ आता है.

9

9/9

|

भारत में इन सभी मॉडलों के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर की शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे. ये सभी फोन 19 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. एप्पल ने इन सभी डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, जिससे इन्हें 20 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp