Apple First Foldable Phone: टेक इंडस्ट्री में लंबे समय से जिस फोल्डेबल iPhone की चर्चा थी वह 2026 में हकीकत बन सकता है. रिपोर्ट्स और टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Apple इस साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, जिसे iPhone Fold कहा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
Apple फोल्डेबल फोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहता आया है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में लगातार लीक्स, पेटेंट और टिप्सटर्स की रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं. इन्हीं संकेतों के आधार पर माना जा रहा है कि 2026 Apple के लिए बड़ा साल हो सकता है.
2026 Apple के लिए क्यों है खास साल?
जानकारों का कहना है कि 2026 में Apple सिर्फ फोल्डेबल iPhone ही नहीं, बल्कि AI आधारित स्मार्ट ग्लासेस भी पेश कर सकता है. Apple के AI ग्लासेस के प्रोटोटाइप पहले भी देखे जा चुके हैं, जिससे कंपनी के नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की जानकारी मिलती है.
iPhone Fold की डिस्प्ले को लेकर क्या है रिपोर्ट
लीक्स के मुताबिक iPhone Fold में 5.25 इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती है, जबकि फोन को खोलने पर 7.6 इंच की बड़ी इंटरनल डिस्प्ले मिलेगी. दोनों ही डिस्प्ले AMOLED पैनल के हो सकते हैं, जिससे बेहतर कलर और ब्राइटनेस मिलेगी.
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Apple अपने पहले फोल्डेबल फोन को बेहद पतला रखना चाहता है. इसी वजह से Face ID को हटाया जा सकता है. इसकी जगह Touch ID दिए जाने की संभावना है.
Samsung से मिल रही है कड़ी टक्कर
फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में फिलहाल Samsung का दबदबा है. हाल ही में लॉन्च हुआ Galaxy Fold 7 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है. यह फोन अनफोल्ड होने पर Apple के सबसे पतले iPhone Air से भी ज्यादा स्लिम है.
वहीं Samsung के अल्ट्रा-थिन फोल्डेबल के बाद Apple पर भी दबाव है कि वह पतला और प्रीमियम फोल्डेबल फोन पेश करे. यही वजह मानी जा रही है कि कंपनी डिजाइन के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है.
टाइटैनियम बॉडी और दमदार कैमरा सेटअप
रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone Fold में टाइटैनियम और स्टेनलेस स्टील का मिश्रण इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.
लीक्स में यह भी दावा किया गया है कि फोल्डेबल iPhone की इंटरनल डिस्प्ले पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है. इससे फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा और फोन का लुक ज्यादा प्रीमियम लगेगा.
लॉन्च को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार
हालांकि Apple ने iPhone Fold को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन जिस तरह से लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उससे माना जा रहा है कि 2026 में Apple फोल्डेबल फोन मार्केट में बड़ा दांव खेल सकता है.
BIZ DEAL: iPhone से लेकर Samsung Fold और Google Pixel तक मिल रहे बंपर डिस्काउंट
ADVERTISEMENT

