BIZ DEAL: iPhone से लेकर Samsung Fold और Google Pixel तक मिल रहे बंपर डिस्काउंट

साल 2026 की शुरुआत में iPhone 16e, Samsung Galaxy Z Fold 6 और Google Pixel 9A पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन पर 18,000 रुपये से ज्यादा की बचत है, वहीं सैमसंग के फोल्ड फोन पर 55,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है.

BIZ DEAL
BIZ DEAL
social share
google news

साल 2026 की शुरुआत के साथ ही स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं. अगर आप नया iPhone या Android फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है. ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स पर बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं.

iPhone 16e पर साल की सबसे बड़ी कटौती

नए साल के दूसरे दिन से ही Apple के किफायती मॉडल iPhone 16e पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह फोन पिछले साल फरवरी में करीब 60 हजार रुपये में लॉन्च हुआ था. अब 128GB वेरिएंट विजय सेल्स पर 44,490 रुपये में लिस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें...

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% यानी अधिकतम 3,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 41,490 रुपये रह जाती है. यानी लॉन्च कीमत से करीब 18,400 रुपये सस्ता. ग्राहक इसे 24 महीने की EMI में लगभग 2,031 रुपये प्रति माह पर भी खरीद सकते हैं.

Samsung Fold चाहने वालों के लिए सुनहरा मौका

अगर आप फोल्डेबल फोन लेना चाहते हैं तो Samsung का Galaxy Z Fold 6 इस वक्त बड़ी छूट के साथ मिल रहा है. यह फोन 1,64,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अभी Amazon पर 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है.

फोन पर सीधे 55,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्त कूपन ऑफर भी है. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3,299 रुपये तक का कैशबैक और Federal Bank कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट मिल रही है. एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन के बदले 44,300 रुपये तक की वैल्यू मिल सकती है.

Google Pixel 9A भी हुआ सस्ता

Google का Pixel 9A करीब 50 हजार रुपये में लॉन्च हुआ था. फिलहाल Flipkart पर यह 40 हजार रुपये के आसपास लिस्ट है. विजय सेल्स पर 1,500 रुपये का कूपन और 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. कूपन और बैंक ऑफर्स को जोड़ने पर Pixel 9A करीब 35,499 रुपये में मिल सकता है. यानी कुल मिलाकर लगभग 4,500 रुपये की बचत संभव है.

ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. बैंक छूट और एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और कार्ड पर निर्भर करती है. खरीदारी से पहले ऑफर की शर्तें जरूर जांच लें.

    follow on google news