PlayStation Black Friday Sale 2025: सोनी ने भारत में गेमर्स के लिए साल का सबसे बड़ा ऑफर पेश किया है. प्लेस्टेशन इंडिया ने ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह सेल 21 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी. कंपनी ने PS5 कंसोल, गेम्स और एक्सेसरीज पर 10,000 रुपये तक की छूट देने का दावा किया है. सीमित स्टॉक के कारण कई प्रोडक्ट जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
PS5 स्लिम मॉडल इस बार सेल में भारी डिस्काउंट मिल रहा है. PS5 डिस्क एडिशन की कीमत 54,990 रुपये है, लेकिन ऑफर में यह 49,990 रुपये में मिलेगा. डिजिटल एडिशन 49,990 रुपये की जगह 44,990 रुपये में उपलब्ध रहेगा. दोनों मॉडल हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले हैं. भारत में PS5 पर यह अब तक की सबसे बड़ी कीमत कटौती मानी जा रही है.
एक्सेसरीज पर बड़े डिस्काउंट
एक्सेसरीज पर भी कंपनी ने बड़े डिस्काउंट दिए हैं. PS VR2 हेडसेट पर 10,000 रुपये की भारी छूट के बाद इसकी कीमत 34,999 रुपये हो गई है. ड्यूलसेंस कंट्रोलर 2,000 रुपये की कमी के बाद 4,390 रुपये में मिलेगा. पल्स एक्सप्लोर ईयरबड्स 18,990 से घटकर 9,990 रुपये में उपलब्ध होंगे. इसके अलावा पल्स एलीट हेडसेट, प्लेस्टेशन पोर्टल और ड्यूलसेंस एज कंट्रोलर पर भी आकर्षक ऑफर हैं.
गेम्स पर भी शानदार ऑफर
गेम्स पर भी शानदार कीमतें रखी गई हैं. गॉड ऑफ वॉर राग्नारोक अब 2,099 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 5,199 रुपये थी. स्पाइडर-मैन 2, ग्रैन टूरिस्मो 7 और राइज ऑफ द रोनिन 2,599 रुपये में मिलेंगे. कई अन्य गेम्स 1,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदे जा सकते हैं. ये ऑफर फिजिकल और डिजिटल दोनों फॉर्मेट्स पर लागू हैं.
कहां मिलेंगे ये प्रोडेक्ट?
अब सवाल हैं कि ये सारी डील्स कहां मिलेंगी? आपको बता दें ये सभी डील्स अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं. वहीं ऑफलाइन खरीदारी के लिए सोनी सेंटर, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स जैसे स्टोर्स पर भी सेल उपलब्ध रहेगी. स्टोर के अनुसार कीमतों में थोड़ा अंतर हो सकता है.
ब्लैक फ्राइडे सेल में नए कंसोल खरीदने वालों के साथ-साथ पुराने यूजर्स के लिए भी एक्सेसरीज और गेम्स अपग्रेड करने का यह बढ़िया मौका माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: BIZ DEAL: एप्पल ब्लैक फ्राइडे सेल में MacBook पर 16,500 तक फायदा, आईफोन-आईपैड पर मिलेगी इतनी छूट!
ADVERTISEMENT

