पुरानी कार बेचना या स्क्रैप कराना...कौन सा फायदे का सौदा, रौनक की कहानी से समझिए चौंकाने वाला गणित

पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? किसमे आपको होगा फायदा? जानें स्क्रैप पॉलिसी के फायदे और सेकेंड हैंड सेल से मिलने वाले दाम की तुलना.

car scrap policy, second hand car value, scrap vs resale car, old car selling options, vehicle scrappage benefits, कार स्क्रैप पॉलिसी
तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

• 10:31 AM • 01 Aug 2025

follow google news

दिल्ली-NCR में पुरानी कारों, बाइक और कॉमर्शियाल वेहिकिल पर एक्शन की तैयारी है. 1 जुलाई से तो दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई थी. हालांकि 3 जुलाई तक इसपर रोक लग गया. हालांकि ये रोक स्थायी नहीं है. दिल्ली में दो दिन चली कार्रवाई के से घबराकर कईयों ने अपनी महंगी कारें औने-पौने दाम पर बेच दी. 

Read more!

फिलहाल दिल्ली NCR में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों (EOL वाहनों) पर फ्यूल बैन को हटा लिया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने इस नियम को 1 नवंबर 2025 से लागू करने का फैसला किया है. नई योजना के तहत दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत में भी पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध लागू होगा. 

1 और 2 जुलाई को जब पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू हुई तब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आईं...85 लाख की मर्सिडीज, 2.5 लाख में बेची! मालिक ने बताई पूरी कहानी. आनन-फानन में कार और कॉर्शियल वेहिकिल बेचने वाले शायद स्क्रैप पॉलिसी को समझ नहीं पाए. यदि वे समझ लेते तो बेहतर डील कर सकते थे. Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको रौनक की कहानी से सौदे के सही फैसले की पूरी गणित बता रहे हैं. 

रौनक (काल्पनिक नाम) के पास 10 लाख की कार है. ये पेट्रोल कार उन्होंने जून 2010 में खरीदी थी. दिल्ली का रजिस्ट्रेशन है. उन्होंने घबराकर उसे 1 लाख रुपए में बेच दिया. यदि वे स्क्रैप कराते तो क्या होता? प्वाइंट्स में समझिए...

  • स्क्रैप कराने में उनके वाहन का 5-6 फीसदी रकम दिया मिलता- 60,00 रुपए (6 फीसदी)
  • स्क्रैप कराने पर एक Certificate of Deposit (CoD) दिया जाता है. 
  • COD दिखाने पर नई कार पर 5 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. यानी 75,000 रुपए. 
  • नई गाड़ी पर रोड टैक्स में 15 फीसदी कॉमर्शियल और 25 फीसदी निजी वाहन पर छूट. 
  • ऐसे में रौनक को करीब 45,000 रुपए तक रोड टैक्स रिबेट मिलेगा.
  • नई कार  पर रजिस्ट्रेशन शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया जाता है.  
  • रौनक ने 15 लाख की कार खरीदी. कुल डिस्काउंट मिला- करीब 3000 (रजिस्ट्रेशन शुल्क)+25,000 तक (मेन्युफेक्चरर डिस्काउंट)+45,000 (रोड टैक्स रिबेट)+ 3000 (रजिस्टेशन शुल्क)
  • यानी रौनक यदि कार स्क्रैप कराते हैं तो उन्हें नई कार पर कुल फायदा- करीब 75,000 का फायदा हो रहा है. 
  • स्क्रैप कराने पर उन्हें पुरानी कार का करीब 60,000 रुपए मिला. यानी कुल 1 लाख 35 हजार रुपए के करीब मिले. 
  • ऐसे में रौनक को स्क्रैप कराने पर करीब 35 हजार का फायदा हो रहा है बजाय जल्दबाजी में किसी को बेचने पर. (नोट: ये आंकड़े अनुमानित हैं.)
  • मैन्युफैक्चरर डिस्काउंट अधिकतम 5 फीसदी तक ऑफर किया जाता है, लेकिन इसके लिए कुछ फिक्स नहीं है. ये वॉलेंटरी है. 
  • PIB में प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कुछ कंपनिया 1-1.5 फीसदी तक ही डिस्काउंट देती हैं. कुछ ने अधिकतम 25000 रुपए तक रखा है. 

नया प्रस्ताव 

अभी सरकार BS‑1 (2000 से पहले) या BS‑2 (2002 तक) वाहनों के लिए 50 फीसदी का रोड टैक्स रिबेट देने की तैयारी कर रही है.यदि ऐसा हुआ तो पुरानी कार को स्क्रैप कराना और ज्यादा फायदा का सौदा हो सकता है. 

अभी और संभावित फायदे 

लाभ मौजूदा नियम प्रस्तावित (Draft) 
रोड टैक्स रिबेट निजी: 25%, व्यावसायिक: 15% कुछ पुराने BS-I/II वाहनों पर 50%
मेन्युफेक्चरर डिस्काउंट 1-1.5% या ₹20,000 तक (या ₹25,000 लक्जरी) कंपनियों की इच्छा पर.  संभवतः वैसा ही बने रहेगा
 
स्क्रैप वैल्यू 4-6 फीसदी पुरानी कार के एक्स शोरूम प्राइस पर.  वैसा ही जारी रहेगा
रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह माफ पूरी तरह माफ रहने की संभावना

यह भी पढ़ें: 

Personal Finance: इनकम टैक्स के दायरे में नहीं है सैलरी, फिर भी रिटर्न फाइल करना क्यों है जरूरी, जानें 6 बड़े कारण
 

    follow google news