आज के समय में ज्यादातर युवा क्रेडिट कार्ड कैरी करते हैं. उससे घर की ग्रॉसरी, पेट्रोल, बच्चों की फीस के अलावा कपड़े और घर के सामान की खरीदारी जमकर करते हैं. बड़े अमाउंट को वे किस्तों में चुकाते हैं और इसके इस्तेमाल से रिवार्ड्स प्वाइट्स का भी भरपूर लाभ लेते हैं. पर क्या आपको पता है कि अपने क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स को बैंक कई तरह के इंश्योरेंस से कवर भी करते हैं?
ADVERTISEMENT
क्रेडिट कार्ड महज खर्च करने की सुविधा ही नहीं देता, बल्कि इसके साथ बीमा सुरक्षा (Insurance Benefits) भी मिलती है. Personal Finance की इस सीरीज में हम क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों को इंश्योरेंस और उससे जुड़ी जानकारी बता रहे हैं. जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े इंश्योरेंस कवर....
क्रेडिट कार्ड से जुड़े इंश्योरेंस कवर
क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस
अगर कार्ड यूजर की अचानक डेथ हो जाए तो बैंक उस राशि को खुद अदा करता है.
डिसेबिलिटी इंश्योरेंस
यदि कार्ड यूजर को किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हो जाए और इस वजह से काम करने की क्षमता खत्म हो जाने पर कुछ समय तक कार्ड की न्यूनतम भुगतान बैंक या बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है. ये नियम हादसे या बीमारी के बाद अक्षमता से पहले किए गए खर्च पर लागू होता है.
परचेज प्रोटेक्शन इंश्योरेंस
क्रेडिट कार्ड से खरीदे गए सामान चोरी हो जाएं या टूट-फूट जाएं, तो बीमा कंपनी उनकी भरपाई करती है. यह सुविधा सिर्फ एक निश्चित राशि तक के सामान पर लागू होती है.
इसके अलावा ट्रैवल बैगेज के गुम हो जाने, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज खो जाने, इंटरनेशनल फ्लाइट्स के छूटने या डीले होने जैसे मामले में भी इंश्योरेंस कवर बैंक ऑफर करते हैं.
नौकरी जाने पर भी क्रेडिट कार्ड होल्डर को मिलती सुविधा?
इंटरनेट पर सर्च करने पर ऐसी जानकारी सामने आ सकती है कि नौकरी जाने पर भी बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम ड्यू अमाउंट (MAD) पे करते हैं. हालांकि किसी बैंक की वेबसाइट पर इसकी डिटेल नहीं मिलती है. बैंक बाजार के मुताबिक अगर कार्डधारक को अचानक नौकरी से निकाल दिया जाए, तो बीमा कंपनी न्यूनतम भुगतान राशि का भुगतान करती है. हालांकि क्रेडिट कार्ड लेते समय ऐसे सुविधाओं को लेकर क्वेरी जरूर कर लें.
किन बैंकों के क्रेडिट कार्ड में मिलती हैं ये सुविधाएं?
अब सवाल ये है कि किन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ये सुविधाएं मिलती हैं? चूंकि अलग-अलग बैंक अलग-अलग कार्ड पर इंश्योरेंस कवर जैसी सुविधाएं ऑफर करते हैं. यूजर को क्रेडिट कार्ड लेते समय इन सुविधाओं के बारे में जानना जरूरी होता है.
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार HDFC , ICICI, Axis Bank, Kotak महिंद्रा, IndusInd, समेत दूसरे बैंक और बीमा कंपनियों के क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग इंश्योरेंस की सुविधाएं देते हैं.
क्या इंश्योरेंस की ये सुविधाएं फ्री मिलती हैं?
अब सवाल ये है कि क्रेडिट कार्ड्स पर इंश्योरेंस की ये सुविधाएं बिना प्रीमियम अदा किए मिलती हैं. जवाब है कि कुछ बैंक अपने कुछ खास क्रेडिट कार्ड के साथ इंश्योरेंस की सुविधा मुफ्त में देते हैं. कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ प्रीमियम देकर ये सुविधा ली जा सकती है. हालांकि क्रेडिट कार्ड्स और इनकी सुविधाओं के साथ बैंक की शर्तें भी होती हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स हमेशा ये कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड जल्दबाजी में न लेकर उससे जुड़े सारे टर्म्स एंड कंडिशंस समझकर ही लें.
ADVERTISEMENT