BIZ DEAL: 34 लाख में दिल्ली में घर खरीदने का बेस्ट मौका, DDA लाया कर्मचारियों के लिए खास तोहफा

BIZ DEAL: DDA की 'कर्मयोगी आवास योजना 2025' के तहत सरकारी कर्मचारियों को नरेला में 1,168 फ्लैट्स पर 25% की छूट दी जा रही है. 1 BHK की कीमत 34 लाख रुपये से शुरू है.

BIZ DEAL
BIZ DEAL

तनीषा त्यागी

follow google news

BIZ DEAL: दिल्ली में घर लेना बहुत महंगा है. आम लोगों के लिए यह सपना बन जाता है. अब सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने नई आवास योजना शुरू की है. आइए BIZ DEAL में आपको DDA के ऑफर के बारे में बताते हैं.

Read more!

योजना का नाम क्या है

इस योजना का नाम कर्मयोगी आवास योजना 2025 रखा गया है. इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट सस्ती कीमत पर दिए जाएंगे. इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. रिटायर्ड कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं. सरकारी बैंक, PSU, नगर निगम और सरकारी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं.

कहां बनाए गए हैं फ्लैट

ये फ्लैट दिल्ली के नरेला इलाके में बने हैं. नरेला के सेक्टर A1 से A4, पॉकेट-9 में कुल 1,168 फ्लैट तैयार किए गए हैं. यह इलाका धीरे-धीरे तेजी से विकसित हो रहा है.

बिना लकी ड्रॉ के मिलेगा फ्लैट

इस योजना में लकी ड्रॉ नहीं होगा. फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. जो पहले आवेदन करेगा और पैसे जमा करेगा, उसे फ्लैट मिल जाएगा.

अगर आपके नाम पहले से कोई घर है, तब भी आप आवेदन कर सकते हैं. चाहे वह घर दिल्ली में हो या किसी और शहर में. एक व्यक्ति एक से ज्यादा फ्लैट भी बुक कर सकता है.

DDA ने नरेला में मॉडल फ्लैट बनाए हैं. लोग वहां जाकर फ्लैट देखकर तय कर सकते हैं. इससे खरीदने में आसानी होगी.

कब से शुरू होगा आवेदन

योजना का पूरा ब्योरा 19 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है. इसके लिए 2,500 रुपए फीस देनी होगी. फ्लैट की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 है.

बुकिंग के समय कितना पैसा देना होगा

  • 1-BHK के लिए 50,000 रुपए
  • 2-BHK के लिए 4 लाख रुपए
  • 3-BHK के लिए 10 लाख रुपए

फ्लैट का साइज कितना है

  • 1-BHK फ्लैट करीब 61 वर्ग मीटर का है.
  • 2-BHK फ्लैट 126 से 140 वर्ग मीटर तक के हैं.
  • 3-BHK फ्लैट 163 से 183 वर्ग मीटर के बीच हैं.

25 फीसदी छूट के बाद कीमत

DDA फ्लैट की कीमत पर 25% की छूट दे रहा है. 1-BHK फ्लैट करीब 34 लाख से शुरू होता है. 2-BHK फ्लैट 79 लाख से 88 लाख तक है. वहीं 3-BHK फ्लैट 1.15 करोड़ से 1.27 करोड़ तक है.

फ्लैट मिलने पर एक बार में मेंटेनेंस चार्ज देना होगा. 1 BHK के लिए 75,000 रुपए, 2 BHK के लिए 1.5 लाख और 3 BHK के लिए 2.5 लाख का चार्ज देना पड़ेगा. इस चार्ज पर GST नहीं लगेगा. 

यह भी पढ़े: पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम, 12500 जमा करने पर मिलेंगे 40 लाख रुपये, जानें कैसे

    follow google news