पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, 12,500 रुपए मंथली निवेश से ऐसे मिलेंगे 40 लाख रुपये

social share
google news
1.

1/6

अगर आप हर महीने की कमाई में से थोड़ा पैसा बचाकर ऐसी जगह लगाना चाहते हैं, जहां जोखिम कम हो और रिटर्न भी अच्छा मिले तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं आपके काम की हो सकती हैं. इन्हीं में से एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जो लंबे समय से निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है.

2.

2/6

PPF खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है जो सुरक्षित और टैक्स फ्री रिटर्न चाहते हैं. यह एक सरकारी योजना है इसलिए इसमें लगाए गए पैसे को लेकर जोखिम बेहद कम रहता है.

3.

3/6

सरकार PPF में निवेश पर 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज देती है जो पूरी तरह टैक्स फ्री होता है. यही कारण है कि यह स्कीम हाई टैक्स ब्रैकेट में आने वाले लोगों के लिए भी काफी आकर्षक बन जाती है. 
 

4.

4/6

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत इसका EEE स्टेटस है. यानी इसमें निवेश की गई रकम पर भी टैक्स छूट मिलती है, ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता और मैच्योरिटी के समय मिलने वाला पूरा पैसा भी टैक्स फ्री होता है. साथ ही PPF में किया गया निवेश इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बचाने में भी मदद करता है.

5.

5/6

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है. इसमें निवेश की शुरुआत आप सिर्फ 500 रुपये से कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में इसमें अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति है.

40 लाख रुपये कैसे पाएं? उदाहरण ऐसे समझें कि अगर आप हर महीने 12,500 रुपये का इंवेस्ट करते हैं तो आने वाले 15 सालों में आपके पास कुल 22.5 लाख रुपये होंगे. साथ ही 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको लगभग 18.18 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. यानी 15 साल के आखिर में आपके पास 40.68 लाख रुपये होंगे. इसमें आप निवेश की राशि घटा या बढ़ा सकते हैं.

6.

6/6

एक और अच्छी बात यह है कि 15 साल पूरे होने के बाद भी अगर आप चाहें तो इस खाते को पांच-पांच साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. यानी लंबे समय तक सुरक्षित निवेश और स्थिर रिटर्न पाने का मौका मिलता है. कुल मिलाकर, PPF उन लोगों के लिए एक मजबूत विकल्प है जो बिना जोखिम के भविष्य के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं और साथ ही टैक्स की बचत भी करना चाहते हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp