कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़े बदलाव हो रहे हैं. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के सदस्य और अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने EPFO 3.0 के शुरू होने को लेकर संकेत दिया है. माना जा रहा है कि ये सुविधा इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात है कि पहले इसे जून के आखिर तक लागू करने की बात कही गई थी. तकनीकी कारणों के अलावा अन्य कारणों के चलते इसमें देरी हुई है. संजीव सान्याल का कहना है कि संगठन की पुरानी दिक्कतों को दूर करने और पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बनाने पर काम हो रहा है. यानी जल्द ही EPFO 3.0 की सुविधा कर्मचारियों को मिलने लगेगी.
Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको बताने जा रहे हैं EPFO 3.0 में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलने वाली हैं. इसकी पूरी डिटेल जानिए...
EPFO 3.0 में होंगे ये बदलाव?
ATM और UPI से निकासी
नए सिस्टम में सदस्य अपने आधार और बैंक खातों को UAN से जोड़कर सीधे एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. इतना ही नहीं, UPI के जरिए भी निकासी की सुविधा मिलेगी. इमरजेंसी की स्थिति में लंबी कागजी प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा और तुरंत फंड तक पहुंच संभव होगी. हालांकि निकासी को लेकर शर्तें भी होंगी.
सुधार और क्लेम होंगे आसान
EPFO 3.0 में सदस्यों को अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. OTP आधारित वेरिफिकेशन से ऑनलाइन सुधार और अपडेट किए जा सकेंगे. वहीं, मृत्यु दावों के निपटान में नाबालिग नॉमिनी के लिए अभिभावक सर्टिफिकेट की बाध्यता को भी खत्म कर दिया जाएगा.
मोबाइल-फ्रेंडली सिस्टम
नई व्यवस्था मोबाइल पर पूरी तरह एक्सेसिबल होगी. सदस्य अपने फोन से बैलेंस चेक, पासबुक देखना और दावों की स्थिति ट्रैक कर पाएंगे. वे अपने पीएफ बैलेंस के साथ भविष्य में जमा होने वाली रकम कितनी होगी...इसका भी अंदाजा ले सकेंगे.
क्या होगा फायदा?
EPFO 3.0 लागू होने के बाद लाखों खाताधारकों को राहत मिलेगी. न सिर्फ पैसों की निकासी आसान होगी, बल्कि सुधार और दावे भी डिजिटल मोड पर तेजी से निपटेंगे. सरकार का दावा है कि यह बदलाव संगठन को डिजिटल-फर्स्ट इंडिया की जरूरतों के मुताबिक आधुनिक बनाएगा.
यह भी पढ़ें:
EPFO Pension Scheme: अक्षत की कहानी से समझिए, रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन
ADVERTISEMENT