Gold Silver price today: सोना रिकॉर्ड हाई प्राइस से 8000 और चांदी 33000 रुपए तक हुई सस्ती, जानें लेटेस्ट भाव

Gold Silver Price today: अपने रिकॉर्ड हाई प्राइस से सोने और चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक त्यौहारों के बाद अचानक मांग में कमी आने से ये गिरावट आई है.

gold price 26 October 2025, silver price 26 October 2025, 24K gold rate India 26 Oct, silver rate per kg India 26 Oct, profit booking gold silver October 26
धनतेरस-दिवाली के बाद सोने-चांदी के भाव में आई बड़ी नरमी.

बृजेश उपाध्याय

• 07:58 AM • 26 Oct 2025

follow google news

दिवाली के बाद शादी का सीजन शुरू होने वाला है. शादी-ब्याह के घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि सोने-चांदी में उछाल को लेकर परिवारों में टेंशन है. इधर सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट और गिरावट के ट्रेंड से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं. IBJA द्वारा शुक्रवार शाम को  जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 22 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी 1 लाख 47 हजार के करीब पहुंच गई है. 

Read more!

धनतेरस के दिन 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 30 हजार पार हो गया था. वहीं चांदी 1 लाख 80 के भाव को टच कर गया था. शादी-ब्याह के घरों में गहनों के खरीदार टेंशन में थे. इसी बीच भाव में नरमी ने उन्हें उत्साहित कर दिया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये गिरावट ज्यादा नहीं होगी और ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी. सोना 1 लाख 18 हजार और चांदी के 1 लाख 40 हजार से नीचे आने की संभावना नहीं है. दोबारा तेजी होने पर सोना 1 लाख 25 हजार और चांदी 1 लाख 50 हजार के आसपास रह सकती है.  

क्यों घटे सोने-चांदी के दाम

  • त्यौहारों के बाद अचानक मांग में कमी आई है. 
  • रिकॉर्ड तेजी के बाद प्रॉफिट बुकिंग बढ़ने सोने सोने-चांदी के भाव में कमी देखी गई. 
  • डॉलर इंडेक्स 8 दिन में 0.69 फीसदी से चढ़कर 99.2 पर पहुंच गया है. 
  • ग्लोबल मार्केट में नकदी की मात्रा में कमी आई है. 
  • प्रॉफिट बुकिंग क्या होता है 

जब सोने या चांदी की कीमतें काफी बढ़ जाती हैं, तब जिन निवेशकों या ट्रेडरों ने पहले से ही कम दाम पर सोने-चांदी की खरीदी की होती है, वे मुनाफा कमाने के लिए अचानक इसे बेच देते हैं. मार्केट में डिमांड कम और सप्लाई बढ़ बढ़ जाती है. इसलिए भी सोने-चांदी के भाव में गिरावट आती है. 

क्या है लेटेस्ट भाव

  • 24 कैरेट सोना: ₹1,21,500
  • 23 कैरेट सोना: ₹1,21,031
  • 22 कैरेट सोना: ₹1,11,310
  • 18 कैरेट सोना: ₹91,139
  • 14 कैरेट सोना: ₹71,088
  • चांदी: ₹1,47,033

नोट:ये भाव IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) की तरफ से शुक्रवार शाम को जारी किया गया है. चूंकि शनिवार और रविवार  को भाव जारी नहीं होते हैं. इसलिए सौदा इसी भाव पर होता है. जौहरी बाजारों में भाव इससे ऊपर ही रहता है क्योंकि सोने-चांदी के ट्रांसपोर्टेशन, रख-रखाव और स्थानीय बाजार के अपने भाव से हाजिर सोने-चांदी के भाव इससे ऊपर हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: 

New Bank Rule: 1 नवंबर 2025 से बदल जाएगा बैंक खाता नियम, जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी
 

    follow google news