Gold Silver price update: पहले गिरा सोने-चांदी का भाव फिर आ गया उछाल, बनेगा रेट का नया रिकॉर्ड? जानें एक्सपर्ट की राय

Gold Silver price update: सोने-चांदी के भाव में थोड़ी नरमी क्या आई अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती कर दी. एक बार फिर खरीदारों ने सिर पीट लिया वहीं निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

18 Sep 2025 (अपडेटेड: 18 Sep 2025, 06:30 PM)

follow google news

सोने-चांदी की चाल पहले धीमी पड़ी फिर बड़ा उछाल आया है. गुरुवार को दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ताजा रेट जारी किया. यदि हम इस भाव की तुलना मंगलवार शाम को जारी भाव से करें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1605 रुपए तक गिर चुका था. वहीं चांदी 3737 रुपए तक सस्ती हो चुकी थी. वहीं शाम होते-होते सोना 900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल गया. चांदी भी 1600 रुपए तक महंगी हो गई.

Read more!

माना जा रहा है कि अमेरिका में फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती का असर सोने के भाव पर साफ नजर आने लगा है. एक बड़े समय अंतराल के बाद सोने-चांदी के भाव में नरमी का ट्रेंड देखा जा गया था. मंगलवार शाम से गुरुवार दोपहर तक सोने के भाव में लगातार गिरावट का ट्रेंड रहा. 

यही हाल चांदी के साथ भी था. गुरुवार को दोपहर 12 बजे जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 109264 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भव 125563 रुपए प्रति किलो हो गया. खुदरा रेट यानी ज्वैलरी बाजारों में सोना 1 लाख 10 हजार के करीब और चांदी 1 लाख 27 हजार के करीब पहुंच चुका था. वहीं शाम होते-हाते सोने का भाव फिर चढ़ गया. 24 कैरेट सोना 110167 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 127100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया.  

एक्सपर्ट की क्या राय है?

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती हुई तो सोने का भाव और बढ़ेगा. इधर फेड रिजर्व ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. अब ब्याज दरें 4.50 से घटकर 4.25 हो गई हैं. माना जा रहा है इसका असर भारत समेत दुनिया भर में होगा. कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का मानना है कि सोने के भाव में तेजी देखी जा सकती है. साल के अंत तक हाजिर भाव 1 लाख 20 हजार के पार जा सकता है. 

यहां देखें आज का भाव (सोना प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट: 110167
  • 23 कैरेट: 109726
  • 22 कैरेट: 100913
  • 18 कैरेट: 82625
  • 24 कैरेट: 64448
  • चांदी (999) प्रति किलो: 127100

यह भी पढ़ें: 

1 लाख 20 हजार के रिकॉर्ड हाई पर जा सकता है सोना, एक्सपर्ट्स क्यों कर रहे ये दावा
 

    follow google news