सोने-चांदी की चाल पहले धीमी पड़ी फिर बड़ा उछाल आया है. गुरुवार को दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ताजा रेट जारी किया. यदि हम इस भाव की तुलना मंगलवार शाम को जारी भाव से करें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1605 रुपए तक गिर चुका था. वहीं चांदी 3737 रुपए तक सस्ती हो चुकी थी. वहीं शाम होते-होते सोना 900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल गया. चांदी भी 1600 रुपए तक महंगी हो गई.
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि अमेरिका में फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती का असर सोने के भाव पर साफ नजर आने लगा है. एक बड़े समय अंतराल के बाद सोने-चांदी के भाव में नरमी का ट्रेंड देखा जा गया था. मंगलवार शाम से गुरुवार दोपहर तक सोने के भाव में लगातार गिरावट का ट्रेंड रहा.
यही हाल चांदी के साथ भी था. गुरुवार को दोपहर 12 बजे जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 109264 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भव 125563 रुपए प्रति किलो हो गया. खुदरा रेट यानी ज्वैलरी बाजारों में सोना 1 लाख 10 हजार के करीब और चांदी 1 लाख 27 हजार के करीब पहुंच चुका था. वहीं शाम होते-हाते सोने का भाव फिर चढ़ गया. 24 कैरेट सोना 110167 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 127100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया.
एक्सपर्ट की क्या राय है?
बाजार विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती हुई तो सोने का भाव और बढ़ेगा. इधर फेड रिजर्व ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. अब ब्याज दरें 4.50 से घटकर 4.25 हो गई हैं. माना जा रहा है इसका असर भारत समेत दुनिया भर में होगा. कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का मानना है कि सोने के भाव में तेजी देखी जा सकती है. साल के अंत तक हाजिर भाव 1 लाख 20 हजार के पार जा सकता है.
यहां देखें आज का भाव (सोना प्रति 10 ग्राम)
- 24 कैरेट: 110167
- 23 कैरेट: 109726
- 22 कैरेट: 100913
- 18 कैरेट: 82625
- 24 कैरेट: 64448
- चांदी (999) प्रति किलो: 127100
यह भी पढ़ें:
1 लाख 20 हजार के रिकॉर्ड हाई पर जा सकता है सोना, एक्सपर्ट्स क्यों कर रहे ये दावा
ADVERTISEMENT