Gold Silver Price Update : सोना-चांदी हुआ धड़ाम, लगातार तीसरे दिन गिरे भाव, देखें लेटेस्ट रेट

इस कारोबारी सप्ताह में सोना-चांदी का भाव लगातार तीसरे दिन गिरा है. बुधवार को दोपहर तक सोना 2500 रुपए और चांदी 4000 रुपए तक नीचे आ चुकी है.

gold price today, silver price 20 August, gold rate India, silver rate today, gold price MCX, आज सोने का भाव, चांदी का आज का रेट, 20 अगस्त सोना चांदी कीमत
तस्वीर: इंडिया टुडे.

News Tak Desk

• 01:16 PM • 20 Aug 2025

follow google news

इस कारोबारी सप्ताह में लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी का भाव गिर गया है. बुधवार को दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक सोना अपने हाई प्राइस से 2500 रुपए तक नीचे आ चुका है. वहीं चांदी का भाव 4000 रुपए से भी ज्यादा नीचे गिर चुका है. 

Read more!

सोने-चांदी  के भाव में आई इस नरमी से ग्राहकों का उत्साह बना हुआ है. सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने वालों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं निवेशक घबराने लगे हैं. उधर शेयर बाजार भी स्थिर नहीं है.

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो शेयर बाजार में बूम आने के उम्मीदें हैं क्योंकि वैश्विक स्तर पर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध विराम को लेकर ट्रंप की पहल अब तक पॉजिटिव है. टैरिफ वार पर फिलहाल विराम लगता हुआ दिख रहा है. ऐसे में शेयर बाजार में बूम आने की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं. 

शेयर बाजार के उठने से सोने-चांदी के भाव में नरमी देखी जा सकती है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर हलचल  बढ़ने से सोने-चांदी के भाव बढ़ जाते हैं. शेयर बाजार के लुढ़कते ही निवेशक पारंपरिक निवेश यानी सोने-चांदी की तरफ भागते हैं. इससे धातु के भाव को बल मिलता है. 

ये हैं आज के ताजा भाव

सोना  भाव प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट 98803
23 कैरेट 98407
22 कैरेट 90504
18 कैरेट 74102
14 कैरेट 57800

चांदी का भाव

  • प्योर चांदी (999) प्रति किलो- 111225 रुपए

दूसरे शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव

शहर  भाव प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
दिल्ली 1,00,300
मुंबई 1,00,150
पटना 1,00,150
जयपुर 101,800 रुपए
लखनऊ 1,00,300
कोलकाता 1,00,300
अहमदाबाद 1,00,300
इंदौर 1,00,300

नोट: शहरों में सोने क रेट इसके आसपास रहने का अनुमान है. चूंकि ट्रांसपोर्टेशन कास्ट के अलावा स्थानीय सराफा बाजारों द्वारा तय भाव इस रेट के आसपास रह सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

LIC का जबरदस्त ऑफर...बंद पॉलिसी को फिर कर सकते हैं शुरू, 17 अक्टूबर तक नहीं देना होगा फाइन, जानें डिटेल
 

    follow google news