LIC का जबरदस्त ऑफर...बंद पॉलिसी को फिर कर सकते हैं शुरू, 17 अक्टूबर तक नहीं देना होगा फाइन, जानें डिटेल

News Tak Desk

LIC पॉलिसी रिवाइवल स्कीम 2025: LIC ने अगस्त से अक्टूबर 2025 तक स्पेशल रिवाइवल स्कीम शुरू की है. इसमें पॉलिसीधारकों को लेट फीस पर 30% तक की छूट और माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसियों पर 100% फीस माफी मिलेगी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत देते हुए पूरे देशभर में स्पेशल रिवाइवल कैंपेन की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 18 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक पॉलिसीधारक अपनी लैप्स यानी बंद पॉलिसी को दोबारा चालू करवा सकेंगे. इससे उन पॉलिसी धारकों को राहत मिलने वाली हैं जिनकी समय पर किस्त नहीं भर पाने के कारण पॉलिसी लैप्स हो गई है. 
 
एलआईसी की इस योजना के तहत पॉलिसीधारकों को लेट फीस पर 30 फीसदी तक की छूट दी ऑफर की जा रही है. ये छूट 30 फीसदी या अधिकतम ₹5,000 मिलेगी. यदि किसी पॉलिसी धारक की पॉलिसी पर लगे फाइन की सीमा 30 फीसदी छूट के साथ 5000 रुपए से ज्यादा है तो भी उसे 5000 रुपए तक की ही छूट दी जाएगी. वहीं, माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए 100 फीसदी लेट फीस माफी का प्रावधान रखा गया है.

क्या है पूरी स्कीम

  • पॉलिसी को पहली बकाया प्रीमियम की तारीख से शुरू होकर पाँच साल के अंदर पुनः चालू (revive) किया जा सकता है 
  • केवल वही पॉलिसियां रिवाइव होंगी जो प्रीमियम भुगतान अवधि के भीतर हैं और परिपक्व (mature) नहीं हुई हैं. 
  • रिवाइवल के समय मेडिकल और हेल्थ कंडीशन सामान्य रूप से लागू होंगी. 
  • LIC ने स्पष्ट किया है कि पॉलिसी को संचालित (in force) बनाए रखना अनिवार्य है, ताकि पूरे बीमा लाभ मिल सकें. 
  • पुरानी पॉलिसी को दोबारा चालू कराने से बीमा कवरेज बहाल होता है और परिवार की वित्तीय सुरक्षा मजबूत होती है.

एलआईसी ने पॉलिसीधारकों से अपील की है कि वे इस सीमित समय की विशेष योजना का फायदा उठाकर अपनी पुरानी पॉलिसी को दोबारा सक्रिय कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ग्राहक LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें...

महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं ₹7,000 महीने, LIC की 'बीमा सखी योजना' की जानें पूरी डिटेल
 

    follow on google news