दिवाली से पहले तक सोने-चांदी के भाव ने इतिहास रच दिया. धनतेरस पर आम आदमी के लिए सोना-चांदी दूर की कौड़ी हो गया. धनतेरस को 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 31 हजार पार हो गया था. वहीं 21 अक्टूबर को सोने के भाव में 2 हजार रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं प्योर चांदी प्रति किलो 21,000 रुपए तक गिर गया है.
ADVERTISEMENT
21 अक्टूबर को MCX पर 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 28 हजार रुपए प्रति 10 और प्योर चांदी 1 लाख 49 हजार रुपए प्रति किलो हो गई है. धनतेरस और दिवाली के बाद चांदी में ये अब तक की सबसे बड़ी नरमी देखी जा रही है.
धनतेरस पर जमकर हुआ कारोबार
धनतेरस पर देशभर में जमकर सोने-चांदी का कारोबार हुआ. सोना-चांदी के रिकॉर्ड रेट पर होने के बावजूद भी लोगों का रुझान कम नहीं हुआ. कैट एवं ज्वैलरी चैप्टर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि पिछले दो दिनों में और जिस प्रकार से ग्राहक सोने-चांदी की दुकानों पर लोग उमड़े हैं, उसको देखते हुए एक अनुमान के अनुसार देश भर में धनतेरस पर सोने-चांदी के गहनों, सिक्को एवं अन्य वस्तुओं का कारोबार 60 हजार करोड़ रुपए पार कर गया है. दिल्ली के बाजारों में यह कारोबार 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. यदि ऐसा हुआ तो ये पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत से ज्यादा है.
पिछले साल दिवाली पर सोने-चांदी के भाव
पिछले वर्ष दीपावली के दौरान सोने का भाव लगभग ₹80,000 प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस वर्ष बढ़कर ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है. यानी इसमें करीब 60% की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार चांदी की कीमतें 2024 में ₹98,000 प्रति किलोग्राम थीं, जो धनतेरस के दिन ₹1,80,000 प्रति किलोग्राम के पार पहुंच थी. यानी इसमें भी लगभग 100 फीसदी का उछाल देखा गया था. इन बढ़ी कीमतों के चलते निवेशक ग्राहकों ने बाजार में सामान खरीदा क्योंकि सोने चांदी को निवेश हेतु सबसे सुरक्षित वस्तु माना जाता है वहीं आम ग्राहकों ने हल्के वजन के गहनों को प्राथमिकता दी.
इनपुट: संजय शर्मा
यह भी पढ़ें:
सोने-चांदी भाव गिरेगा या चढ़ेगा? जानें एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
ADVERTISEMENT