Gold Silver price today: सोना-चांदी लगातार बना रहे रेट की नई हिस्ट्री, कब रुकेगा भावों में उछाल? एक्सपर्ट ने बता दिया

gold-silver rate on 30 september 2025: सोना-चांदी के दाम त्यौहारी सीजन में नई ऊंचाई छूने लगे हैं. MCX पर सोना ₹1,17,000 के करीब और हाजिर बाजार में ₹1,20,000 पार पहुंच गया है. जानिए गोल्ड-सिल्वर रेट्स और इसमें तेजी के कारण.

Gold price today, Silver price hike, MCX gold rate, IBJA gold silver price, Gold price in India
सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी. तस्वीर: इंडिया टुडे.

बृजेश उपाध्याय

30 Sep 2025 (अपडेटेड: 30 Sep 2025, 04:27 PM)

follow google news

सोने-चांदी के भाव में आ रहे उछाल रुकाने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना करीब 2000 रुपए महंगा हो गया है. वहीं चांदी के भाव में 1000 रुपए का इजाफा हो चुका है. त्यौहारी सीजन में तजी से भाग रहे सोने-चांदी के भाव पर लगाम कब लगेगी...ये सवाल हर खरीदार की जुबान पर है. 

Read more!

सोना हमेशा से भारतीयों का पहला प्यार रहा है...शादी-ब्याह की रस्म हो, त्योहार की खरीदारी हो या फिर निवेश की रणनीति. लेकिन इस बार कहानी कुछ और ही है. 2025 में गोल्ड की कीमतें आसमान छू रही हैं. सोने की कीमतें बिना ब्रेक के सरपट भाग रही हैं. मंगलवार को भी सोने में तेजी का सिलसिला जारी है. 

मंगलवार को MCX पर सोने का भाव 1 लाख 17 हजार के करीब पहुंच गया. हाजिर बाजार में ये 1 लाख 20 हजार के स्तर को पार कर गया है. कॉमेक्स पर भी सोने का भाव 3900 डॉलर प्रति औंस के करीब ट्रेड हो रहा है. इंडियन बुलियन एंड जवैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के रेट की बात करें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,16,903 रुपए और प्योर चांदी (999) 1,45,000 रुपए है. 

साल 2025 में इतना बढ़ गया सोने-चांदी का भाव 

इस साल 30 सितंबर तक सोने में 40,741 रुपए तक इजाफा हो चुका है. 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,162 रुपए का था, जो अब 1,16,903 रुपए हो चुका है. वहीं चांदी 59,043 रुपए तक महंगी हो चुकी है. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी 86,017 रुपए की थी. ये अब बढ़कर 1,45,060 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है. 

सोने-चांदी में तेजी की क्या है वजह? 

साल 2025 को गोल्ड के लिए गोल्डन ईयर कहा जा रहा है. 1979 के बाद ये गोल्ड में सबसे बड़ा उछाल है. तब तेल संकट और महंगाई के झटकों ने गोल्ड को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था. आज के हालात भी कुछ वैसे ही हैं. आज की तारीख में दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों के पास करीबन 27 फीसदी गोल्ड रिजर्व है. ये 1996 के बाद पहली बार है जब गोल्ड का हिस्सा अमेरिकी ट्रेजरी से भी ज्यादा हो गया है.  
डॉलर के बाद सबसे बड़ा रिजर्व एसेट अब गोल्ड बन चुका है.  

डॉलर से ज्यादा गोल्ड पर है भारोसा? 

दुनिया के बड़े देश डॉलर से ज्यादा अब सोने पर भरोसा दिखाने लगे हैं. जब सेंट्रल बैंक खरीदारी करते हैं, तो कीमतें लंबे समय तक सपोर्ट पाती हैं. 

एक्सपर्ट का दावा- भाव घटेगा नहीं बल्कि और बढ़ेगा 

कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक दिवाली तक सोने का भाव 1 लाख 18 हजार के ऑल टाइम हाईएस्ट को पार कर जाएगा. वहीं चांदी 1 लाख 55 हजार के रिकॉर्ड रेट को भी पार कर सकती है. 

कुल मिलाकर इस त्यौहारों में सोने-चांदी के निवेशकों की भले ही चांदी हो जाए पर खरीदारों के तो पसीने छूटने वाले हैं. यहीं नहीं दिवाली के बाद शादी-ब्याह के सीजन में सोने-चांदी का भाव और परेशान करने वाला हो सकता है. 

यहां देखें आज का भाव

  • 24 कैरेट: 116903
  • 23 कैरेट: 116435
  • 22 कैरेट: 107083
  • 18 कैरेट: 87677
  • 14 कैरेट: 68388

यह भी पढ़ें:  

बेस्ट माइलेज देने वाली मारुति, टाटा और हुंडई की टॉप CNG कारें, जानें कीमत और खासियत
 

    follow google news