बेस्ट माइलेज देने वाली मारुति, टाटा और हुंडई की टॉप CNG कारें, जानें कीमत और खासियत

मारुति, टाटा और हुंडई की टॉप 10 CNG कारें जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जानें कौन सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, शहर और लॉन्ग रूट दोनों में. कीमत और माइलेज का पूरा अपडेट यहां देखें.

Top 10 CNG cars mileage, Best CNG cars India 2025, Tata vs Maruti CNG mileage, Hyundai CNG car
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है. शॉपिंग की धूम भी शुरू हो गई जो दिवाली तक जमकर चलने वाली है. GST 2.0 से सबसे ज्यादा बेनिफिट कार खरीदने वाले उठा रहे हैं. छोटी कारों पर 60 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार तक रेट डाऊन हो चुका है. बड़ी कारों पर ये और भी ज्यादा है. यहां जानें छोटी-बड़ी कारों पर कितना घट रहा प्राइज?

कार लेने से पहले उसकी सेफ्टी, फीचर्स के अलावा सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात माइलेज है. कार के बजट के तुरंत बाद छोटी कारों के खरीदार माइलेज पर बात करते हैं. माइलेज की बात करें तो डीजल के बाद सबसे ज्यादा बेनिफिट CNG में है. पेट्रोल-डीजल के मुकाबले प्रति किलो CNG का रेट तो कम है ही, माइलेज के मामले में भी पॉकेट फ्रेंडली है. चूंकि EV फ्यूल के मामले में सबसे ज्यादा किफायती है पर वे महंगी भी ज्यादा हैं. लॉन्ग ड्राइव पर चार्जिंग स्टेशन की अवेलिबिलिटी भी अभी एक चैलेंज है.  

बूट स्पेस पर भी कंपनियां कर रही काम 

बात CNG की करें तो इस फ्यूल के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. लॉन्ग ड्रॉइव पर कहीं सीएनजी है और कहीं नहीं है. दूसरी बड़ी परेशानी ये है कि CNG का सिलेंडर बूट स्पेस खा जाता है. यानी कार है, पर उसमें बूट स्पेस नहीं है...आप लगेज कहां रखेंगे. इस प्रॉब्लम को देखते हुए कंपनियों ने बूट स्पेस पर भी काम करना शुरू कर दिया है. खासतौर पर टाटा ने दो छोटे सिलेंडर का उपयोग कर बूट स्पेस कुछ हद तक देने की कोशिश की  है. मारुति भी इसपर काम करने लगी है. फिलहाल मारुति की जो छोटी कारें CNG में हैं उसमें बूट स्पेस को लेकर कम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें...

CNG माइलेज के साथ ईकोफ्रेंडली 

सीएनजी माइलेज देने के साथ ईकोफ्रेंडली भी है. सिटी एयरिया में कार ड्राइव कर रहे हैं या लॉन्ग रूट पर ये पर्यावरण पर पेट्रोल-डीजल के मुकाबले कम असर डालती है और खर्च भी कम होती है. टाटा की छोटी कारों में जहां सीएनजी के साथ लॉन्ग ड्राइव औसतन 25-28 किमी प्रति किलो है और सिटी में ये 20-22 के आसपास है वहीं मारुति यहां टाटा को पीछे छोड़ देती है. मारुति में ये माइलेज लॉन्ग ड्राइव में औसतन 32 तक मिलता है और सिटी में 24 तक मिल जाता है. किसी-किसी मॉडल में ये और ज्यादा है. तो आइए जान लेते हैं टाटा, मारुति और हुंडई की वो टॉप 10 CNG फ्यूल वाली कारों का नया रेट जिनकी डिमांड खूब है. 

1. Maruti Suzuki Celerio CNG

  • माइलेज: 34.43 से 35.60 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹5.98 लाख (इसमें CNG VXI में आती है)
  • खासियत: बजट फ्रेंडली, सिटी ड्राइविंग के लिए बेस्ट

2. Maruti Suzuki Wagon R CNG

  • माइलेज: 34.5 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹5.89 लाख (इसमें बेस मॉडल में भी CNG अवेलेबल है)
  • खासियत: स्पेसियस केबिन, फैमिली कार के लिए परफेक्ट

3. Maruti Suzuki Alto K10 CNG

  • माइलेज: 33.85 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹ 4.82 लाख (इसमें CNG LXI O से शुरू) 
  • खासियत: पहली कार के लिए बढ़िया विकल्प, लो बजट

4. Maruti Suzuki Swift CNG

  • माइलेज: 32.85 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹7.45 लाख (इसमें VXI मॉडल से CNG अवेलेबल)
  • खासियत: स्टाइलिश लुक, दमदार परफॉर्मेंस, 6 एयरबैग सेफ्टी

5. Tata Punch CNG

  • माइलेज: 27 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹6.68 लाख (बेस मॉडल से CNG अवेलेबल)
  • खासियत: माइक्रो SUV सेगमेंट में सुरक्षित और प्रैक्टिकल विकल्प

6. Hyundai Grand i10 Nios CNG

  • माइलेज: 28 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹7.17 लाख
  • खासियत: प्रीमियम फील और फीचर्स, फेस्टिव ऑफर

7. Tata Tiago CNG

  • माइलेज: 26.49 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹5.49 लाख
  • खासियत: भरोसेमंद और किफायती हैचबैक
  • 8. Hyundai Aura CNG

8. Hyundai Aura CNG

  • माइलेज: 28 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹7.66 लाख
  • खासियत: सेडान सेगमेंट में CNG का बेहतरीन विकल्प

9. Maruti Suzuki Dzire CNG

  • माइलेज: 31.12 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹8.03 लाख (VXI वैरिएंट से अवेलेबल)
  • खासियत: सेडान लुक, दमदार माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस

10. Tata Tigor CNG

  • माइलेज: 27 किमी/किलो
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत: ₹7.68 लाख. 
  • खासियत: सेडान सेगमेंट में CNG का शानदार विकल्प है और बूट स्पेस भी मिलता है. 

इनपुट: बृजेश उपाध्याय

नोट: रेट कार देखो की वेबसाइट से लिया गया है. चूंकि फेस्टिव ऑफर्स भी चल रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग वैरिएंट में अलग-अलग रेट हो सकता है. कुल मिलाकर ये रेट एक आइडिया के लिए दिया गया है. शो-रूम से खरीदने पर कार का प्राइस थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

GST 2.0 Impact: महज ₹3.50 लाख में कार, ₹55 हजार में खरीदें बाइक, खरीदारों में मची होड़

    follow on google news