Gold silver price today : चांदी के भाव ने तो गजब कर दिया, इधर सोने में आई मामूली गिरावट

सोना-चांदी ने इस कारोबारी सप्ताह में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. सोना 1,09,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,28,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई. जानें ताजा रेट और आगे क्या रह सकता है रुझान.

Gold price today, Silver price record, Gold 109000 per 10 gram, Silver 128000 per kg
सोने-चांदी के भाव को लेकर प्रतीकात्मक तस्वीर.

न्यूज तक डेस्क

• 06:58 PM • 12 Sep 2025

follow google news

ये कारोबारी सप्ताह रिकॉर्ड बनाने वाला सप्ताह बनता जा रहा है. इस सप्ताह में सोने ने 1 लाख 9 हजार के आंकड़े को पार किया था. अब इस सप्ताह के आखिरी दिन चांदी ने ऐतिहासिक 1 लाख 28 हजार के रिकॉर्ड को पार कर चुकी है. माना जा रहा है कि दिवाली तक चांदी 1 लाख 30 हजार के रिकॉर्ड रेट को टच कर जाएगी. 

Read more!

जाने-माने वित्त विश्लेषक रॉबर्ट कियोसाकी की बात सच साबित हो रही है. वे लंबे समय से लोगों को सिल्वर खरीदने के लिए कह रहे हैं. वे दावा कर रहे थे कि इस साल के अंत तक चांदी 1 लाख 30 हजार के पार पहुंच जाएगी. हालांकि जिस तेजी से चांदी महंगी हो रही है, जल्द ही 1 लाख 30 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगी. 

इंडियन बुलयन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तब रेट जारी किया तब 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 109841 रुपए था. वहीं चांदी प्रति किलो 127348 रुपए पर थी. शाम 5 बजे जारी हुए नए  भाव ने ग्राहकों के होश फाख्ता कर दिए. चांदी फिर उछली और ऑल टाइम हिस्टोरिकल हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गई. चांदी प्रति किलो 700 रुपए के उछाल के साथ 1 लाख 28 हजार को पार कर गई. 

यहां देखें सोने का ताजा भाव

IBJA द्वारा शुक्रवार शाम 5 बजे जारी किया गया ताजा भाव

  • 24 कैरेट: 109707
  • 23 कैरेट: 109268
  • 22 कैरेट: 100492
  • 18 कैरेट: 82280
  • 14 कैरेट:  64179

चांदी (999) प्रति किलो: 128008 रुपए

यह भी पढ़ें: 

Gold silver price today : सोने के भाव देख खुशी से उछले निवेशक, एक्सपर्ट्स ने बता दी रेट में उछाल की पूरी गणित
 

    follow google news