ये कारोबारी सप्ताह रिकॉर्ड बनाने वाला सप्ताह बनता जा रहा है. इस सप्ताह में सोने ने 1 लाख 9 हजार के आंकड़े को पार किया था. अब इस सप्ताह के आखिरी दिन चांदी ने ऐतिहासिक 1 लाख 28 हजार के रिकॉर्ड को पार कर चुकी है. माना जा रहा है कि दिवाली तक चांदी 1 लाख 30 हजार के रिकॉर्ड रेट को टच कर जाएगी.
ADVERTISEMENT
जाने-माने वित्त विश्लेषक रॉबर्ट कियोसाकी की बात सच साबित हो रही है. वे लंबे समय से लोगों को सिल्वर खरीदने के लिए कह रहे हैं. वे दावा कर रहे थे कि इस साल के अंत तक चांदी 1 लाख 30 हजार के पार पहुंच जाएगी. हालांकि जिस तेजी से चांदी महंगी हो रही है, जल्द ही 1 लाख 30 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगी.
इंडियन बुलयन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तब रेट जारी किया तब 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 109841 रुपए था. वहीं चांदी प्रति किलो 127348 रुपए पर थी. शाम 5 बजे जारी हुए नए भाव ने ग्राहकों के होश फाख्ता कर दिए. चांदी फिर उछली और ऑल टाइम हिस्टोरिकल हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गई. चांदी प्रति किलो 700 रुपए के उछाल के साथ 1 लाख 28 हजार को पार कर गई.
यहां देखें सोने का ताजा भाव
IBJA द्वारा शुक्रवार शाम 5 बजे जारी किया गया ताजा भाव
- 24 कैरेट: 109707
- 23 कैरेट: 109268
- 22 कैरेट: 100492
- 18 कैरेट: 82280
- 14 कैरेट: 64179
चांदी (999) प्रति किलो: 128008 रुपए
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT