Gold silver price today : सोने के भाव देख खुशी से उछले निवेशक, एक्सपर्ट्स ने बता दी रेट में उछाल की पूरी गणित
Gold silver price today : सोने के भाव में मामूली बढ़ोत्तरी के साथ भाव 1 लाख 9 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. विशेषज्ञ ने बता दिया सोने की चाल के पीछे असल वजह.
ADVERTISEMENT

सोने के भाव के लिए ये करोबारी सप्ताह लगातार इतिहास रच रहा है. निवेशकों को उम्मीद है कि सोने का भाव इस महीने के अंत तक 1 लाख 15 हजार के आंकड़े को छू सकता है.
इस कारोबारी सप्ताह में लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में उछाल देखा गया है. बुधवार को दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 109409 रुपए हो गया है. वहीं चांदी मामूली गिरावट के साथ 124144 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
विशेषज्ञों की मानें तो सोना 1 लाख 10 हजार के पार जा सकता है. वहीं चांदी 1 लाख 30 हजार के हिस्टोरिकल ऑल टाइम हाई प्राइस को छू सकती है. गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक सोने-चांदी का बढ़ता भाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ वार के चलते अनिश्चितता का माहौल के बीच शेयर बाजार की उठापटक के बीच निवेशकों का रुझान गोल्ड की तरफ बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें...
साल 2025 के 9 महीनों में ही सोने में
31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था जो महज 9 महीने में बढ़कर 33,000 रुपए से ज्यादा बढ़ चुका है. ये उछाल करीब 45 फीसदी से भी ज्यादा है. अजय केडिया का मानना है कि अचानक से ये बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में टेक्निकल पुल के लिए भी तैयार रहना चाहिए.
यहां देखें आज का भाव
- 24 कैरेट: 109409
- 23 कैरेट: 108971
- 22 कैरेट: 100219
- 18 कैरेट: 82057
- 14 कैरेट: 64004
- चांदी (999) प्रति किलो: 124144
शहरों में सोने 1 लाख 10 हजार पार
- जयपुर:₹1,10,660
- पटना: ₹1,10,560
- लखनऊ: ₹1,10,660
- वाराणसी: ₹1,10,660
- इंदौर: ₹1,10,560
- गुरुग्राम: ₹1,10,660
- दिल्ली: ₹1,10,660
- कोलकाता: ₹1,10,510
- चेन्नई: ₹1,10,730
- मुंबई: ₹1,10,510
यह भी पढ़ें:
8th pay commission: वेतन आयोग का इंतजार लंबा हुआ तो भड़के कर्मचारी, सरकार दिया ये अपडेट