Gold-Silver Price Update: नए साल पर सोने-चांदी के भाव में आने लगा उछाल, चेक करें ताजा भाव

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना लगभग 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही. 

NewsTak
तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

• 06:59 PM • 03 Jan 2025

follow google news

नए साल में सोने के भाव में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. 31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,000 था जो 3 जनवरी तक बढ़कर 77,500 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं  99.9 फीसदी शुद्ध चांदी की कीमत प्रति किलो 85,680 रुपए से बढ़कर 88,000 रुपए पार हो गया है.

Read more!

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना लगभग 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही. 

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "घरेलू बाजार में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि कॉमेक्स गोल्ड 2,655 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा." त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के साथ स्थिर बना हुआ है, क्योंकि प्रतिभागी अगली दिशा निर्धारित करने के लिए आगे के वैश्विक संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में चांदी 517 रुपये या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 89,690 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 2.10 डॉलर प्रति औंस या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 2,671.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ईरान द्वारा परमाणु बम विकसित करने की दिशा में प्रगति करने पर ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने की आकस्मिक योजनाओं पर चर्चा की, जिसके बाद सुरक्षित निवेश की मांग से शुक्रवार को सोने में तेजी आई." 

यहां देखें ताजा भाव 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 77,504 रुपए, 23 कैरेट का दाम 77,194 रुपए , 22 कैरेट का रेट 70,994 रुपए , 18 कैरेट का भाव 58,128 रुपए , 14 कैरेट का रेट 45,304 रुपए हो गया है. वहीं चांदी का रेट 88,181 रुपए प्रति किलो हो गया.

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price Update: नए साल के एक दिन पहले गिर गए सोने-चांदी के भाव, फटाफट चेक करें
 

    follow google newsfollow whatsapp