इस कारोबारी सप्ताह की शुरूआत सोने और चांदी के भाव में नरमी से शुरू हुई थी. हालांकि सोने और चांदी ने फिर उछाल भरी. गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 100097 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 99971 रुपए हो गया. चांदी में भी मामूली बदलाव आया है. ये बदलाव न के बराबर ही है. बुधवार को चांदी का भाव जहां प्रति किलो 115275 रुपए था वहीं गुरुवार को 115100 रुपए हो गया.
ADVERTISEMENT
इस कारोबारी सप्ताह की बात करें तो पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले सोने में 1857 रुपए की नरमी आई. वहीं चांदी में 1600 रुपए सस्ती हुई. हालांकि खरीदारों की ये खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. सोने और चांदी दोनों ने फिर छलांग लगाई. 13 अगस्त को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 100097 रुपए और चांदी प्रति किलो 115275 रुपए पर पहुंच गई.
निवेशकों की बढ़ी उम्मीदें
बाजार एक्सपर्ट्स लगातार कह रहे हैं कि चांदी 1 लाख 25 हजार के पार जा सकती है. 1 लाख 15000 पार होने के बाद निवेशकों को लगने लगा है कि चांदी में निवेश करने से पैसों की बरसात हो सकती है. विशेषज्ञों की मानें तो सोने का भाव भी 1 लाख के आसपास रहने वाला है. इस साल के आखिर तक सोना 1 लाख 5000 के पार पहुंच सकता है.
यहां देखें आज का भाव
- 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम- 99971
- 23 कैरेट का भाव- 99571
- 22 कैरेट का रेट- 91573
- 18 कैरेट का दाम- 74978
- 14 कैरेट का प्राइस- 58483
- चांदी प्रति किलो- 115100
सोने की ज्वैलरी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
1- प्योरिटी की करें जांच
- भारत में सोने की प्योरिटी कैरेट कैरेट में मापी जाती है, जैसे- 24K, 22K, 18K, 14K आदि.
- 24K सोना सबसे शुद्ध (99.9%) होता है, लेकिन आभूषणों के लिए आमतौर पर 22K (91.6%) इस्तेमाल होता है.
- BIS (Bureau of Indian Standards का आधिकारिक सील) हॉलमार्क जरूर देखें.
- BIS हॉलमार्क पर 4 मार्क होते हैं- BIS का लोगो, प्योरिटी, Assay Centre का मार्क, और ज्वैलर का आईडी.
2. कीमत का आधार समझें
- सोने की कीमत प्रति ग्राम के रेट से तय होती है, जो रोजाना बदलती है.
- रेट शुद्ध सोने के हिसाब से होता है, और ज्वेलर्स इसमें मेकिंग चार्ज और GST जोड़ते हैं.
- सोने के भाव चेक करने के लिए IBJA (India Bullion & Jewellers Association) या किसी भरोसेमंद न्यूज सोर्स का उपयोग करें.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT